A
Hindi News उत्तर प्रदेश Mahakumbh: स्टीव जॉब्स की पत्नी को स्वामी कैलाशानन्द गिरि ने दी दीक्षा, मां काली का दिया बीज मंत्र

Mahakumbh: स्टीव जॉब्स की पत्नी को स्वामी कैलाशानन्द गिरि ने दी दीक्षा, मां काली का दिया बीज मंत्र

Mahakumbh 2025: स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब्स उर्फ कमला ने महाकुंभ के दौरान स्वामी कैलाशानन्द गिरि से दीक्षा ली है। लॉरेन जॉब्स ने स्वामी से मां काली के बीज मंत्र की दीक्षा ली है।

Swami Kailashanand Giri- India TV Hindi Image Source : INDIA TV स्वामी कैलाशानन्द गिरि ने दी लॉरेन जॉब्स को दीक्षा

Kumbh Mela 2025: एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब्स उर्फ कमला प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौजूद हैं। उन्होंने निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर परमपूज्य स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज से दीक्षा ली है। स्वामी ने कमला को मां काली के बीज मंत्र की दीक्षा दी है। इसकी तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें स्वामी द्वारा कमला को आशीर्वाद दिया जा रहा है।

अमृत स्नान वाले दिन हो गई थी एलर्जी

महाकुंभ के अमृत स्नान वाले दिन लॉरेन जॉब्स उर्फ कमला को एलर्जी हो गई थी। दरअसल 14 जनवरी को महाकुंभ का पहला अमृत स्नान था। इस मौके पर देश विदेश के लाखों श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे थे। इस पावन मौके पर हर कोई संगम में डुबकी लगा लेना चाहता था। Apple के पूर्व CEO स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी महाकुंभ में मौजूद थीं लेकिन उन्हें कुछ एलर्जी हो गई थी, जिस वजह से वह सुबह स्नान नहीं कर पाई थीं। आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि ने इस बारे में जानकारी दी थी।

स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया था, 'उसको (लॉरेन पॉवेल जॉब्स) स्नान करना है। वह इस समय मेरे शिविर में है। उसके हाथ में थोड़ी सी एलर्जी हो गई है। वह बहुत सरल और सहज है। वह कभी इतनी भीड़ में नहीं रही है। इसीलिए वह स्नान में भी नहीं आई। वो अकेले स्नान करेगी। मैं उसके स्नान का इंतजाम करवाऊंगा। लेकिन मेरा भाव है कि वो हमारे साथ पूजन में रुकी, रात्रि पूजन में रही, हमारे साथ हवन, पूजन और अभिषेक में रहेगी और हमारे शिविर में विश्राम कर रही है। कहीं न कहीं ये परंपरा इसलिए अलौकिक है क्योंकि इस परंपरा से दुनिया के वो सभी लोग जुड़ना चाहते हैं, जिन्होंने कभी हमारी परंपरा को देखा और समझा नहीं था।'

गौरतलब है कि महाकुंभ में लोगों की भारी भीड़ है। जिसमें कुछ लोग काफी वायरल हो रहे हैं। इन वायरल होने वाले लोगों में लॉरेन जॉब्स भी हैं।