A
Hindi News उत्तर प्रदेश Mahakumbh: महाकुंभ में शामिल होने पहली बार आई ये रशियन श्रद्धालु, VIDEO में देखें खुशी

Mahakumbh: महाकुंभ में शामिल होने पहली बार आई ये रशियन श्रद्धालु, VIDEO में देखें खुशी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बड़ी संख्या में विदेशी भी पहुंच रहे हैं। इस मौके पर एक रशियन श्रद्धालु भी यहां पहुंची है। उसका कहना है कि यहां का उत्साह देखकर वह खुशी से कांप रही है।

Mahakumbh- India TV Hindi Image Source : ANI रशियन श्रद्धालु भी यहां पहुंची

Kumbh Mela 2025:  महाकुंभ का आगाज हो चुका है। लाखों लोग इस मौके पर संगम में डुबकी लगा चुके हैं और ये सिलसिला लगातार जारी है। महाकुंभ में विदेशी श्रद्धालुओं का भी खूब जमावड़ा है। एक रशियन श्रद्धालु महाकुंभ में पहली बार आई है और उसने ANI से बातचीत भी की है।

रशियन श्रद्धालु ने महाकुंभ को लेकर क्या कहा?

रशियन श्रद्धालु ने कहा, 'मेरा भारत महान, भारत एक महान देश है। हम कुंभ मेले में पहली बार आए हैं। यहां हम असली भारत देख सकते हैं। असली शक्ति भारत के लोगों में निहित है। मैं इस पवित्र स्थान के लोगों के उत्साह की वजह से कांप रही हूं। मुझे भारत से प्यार है।' 

गौरतलब है कि पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु आज त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे। हिंदू धर्म के सबसे बड़े धर्म उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं के मन में उत्साह देखा जा रहा है। 13 जनवरी से शुरू होकर महाकुंभ का पावन पर्व 26 फरवरी तक चलेगा। माना जा रहा है कि यह महाकुंभ 144 सालों के बाद आया है और इसलिए इसे बेहद खास माना जा रहा है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) 14 जनवरी को किया जाएगा। हिंदू पौराणिक शास्त्रों के अनुसार, महाकुंभ में डुबकी लगाने से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और उसे आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है।

कितने श्रद्धालुओं ने अब तक त्रिवेणी संगम पर किया स्नान?

रविवार रात 10 बजे तक यहां 85 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। बता दें कि शनिवार (11 जनवरी) को महाकुंभ में 34 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। वहीं रविवार रात 10 बजे तक यहां 50 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इस तरह से दो दिनों में महाकुंभ में 85 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया है।