A
Hindi News उत्तर प्रदेश Mahakumbh: महाकुंभ में Apple के पूर्व CEO स्टीव जॉब्स की पत्नी को हुई एलर्जी, कैलाशानंद गिरि बोले- मैं करवाऊंगा उनके स्नान का इंतजाम

Mahakumbh: महाकुंभ में Apple के पूर्व CEO स्टीव जॉब्स की पत्नी को हुई एलर्जी, कैलाशानंद गिरि बोले- मैं करवाऊंगा उनके स्नान का इंतजाम

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आज पहला अमृत स्नान है, जिसके लिए Apple के पूर्व CEO स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी पहुंची हैं लेकिन उन्हें कुछ एलर्जी हो गई है।

Swami Kailashanand Giri- India TV Hindi Image Source : ANI कैलाशानंद गिरि ने बताया- लॉरेन पॉवेल जॉब्स को हुई एलर्जी

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ का भव्य आगाज हो चुका है। आज महाकुंभ का पहला अमृत स्नान है। इस मौके पर देश विदेश के लाखों श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे हैं। इस पावन मौके पर हर कोई संगम में डुबकी लगा लेना चाहता है। Apple के पूर्व CEO स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी महाकुंभ में मौजूद हैं लेकिन उन्हें कुछ एलर्जी हो गई है, जिस वजह से वह स्नान नहीं कर पाई हैं। आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि ने इस बारे में जानकारी दी है।

स्वामी कैलाशानंद गिरि ने क्या बताया?

स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया, 'उसको (लॉरेन पॉवेल जॉब्स) स्नान करना है। वह इस समय मेरे शिविर में है। उसके हाथ में थोड़ी सी एलर्जी हो गई है। वह बहुत सरल और सहज है। वह कभी इतनी भीड़ में नहीं रही है। इसीलिए वह स्नान में भी नहीं आई। वो अकेले स्नान करेगी। मैं उसके स्नान का इंतजाम करवाऊंगा। लेकिन मेरा भाव है कि वो हमारे साथ पूजन में रुकी, रात्रि पूजन में रही, हमारे साथ हवन, पूजन और अभिषेक में रहेगी और हमारे शिविर में विश्राम कर रही है। कहीं न कहीं ये परंपरा इसलिए अलौकिक है क्योंकि इस परंपरा से दुनिया के वो सभी लोग जुड़ना चाहते हैं, जिन्होंने कभी हमारी परंपरा को देखा और समझा नहीं था।'

स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि हमारा निरंजनी अखाड़ा अमृत स्नान की तैयारी कर रहा है। ये कुछ ऐसा है, जो देवताओं के लिए भी दुर्लभ है। आज, लगभग 3-4 करोड़ लोग पवित्र स्नान करेंगे। केंद्र और राज्य दोनों सरकारों ने प्रशंसनीय कार्य किया है। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं जो मेरे प्रिय हैं और प्रधानमंत्री मोदी को भी धन्यवाद देता हूं। दोनों धर्मात्मा हैं।

स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि आज मकर संक्राति है। आज सूर्य उत्तरायण होंगे। इस पल की प्रतीक्षा सभी संत करते हैं। भारतीय परंपरा में इस अमृत स्नान को बहुत महत्व दिया गया है। आज के स्नान के लिए हिमालय के तपस्वी साधु आते हैं। महाकुंभ का महत्व आदिकाल से है।