महाकुंभ नगर: महाकुंभ मेला क्षेत्र में संगम लोअर मार्ग पर शास्त्री पुल के नीचे स्थित दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला कैंप के बाहर सोमवार देर रात एक मुस्लिम युवक को पकड़ा गया। इस कैंप में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ठहरे थे। अखाड़ा थाना के प्रभारी भास्कर मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि एटा के रहने वाले इस शख्स का नाम अयूब है और उससे एसओटी और एसटीएफ ने पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि वह कुछ खाने पीने के लालच में आया था और उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।
संतों ने शक के आधार पर युवक को पकड़ा
सोमवार देर रात यति नरसिंहानंद गिरी के कमरे के बाहर अखाड़े के संतों ने शक के आधार पर युवक को पकड़ा। पहले उसने यति से मिलने के लिए आने की बात कही और अपना नाम आयुष बताया। लेकिन शक होने पर पुलिस सूचना दी गई।
यति नरसिंहानंद सरस्वती ट्रस्ट की महासचिव उदिता त्यागी ने बताया कि सोमवार देर रात 2 बजे दूधेश्वर नाथ महादेव शिविर के बाहर एक युवक संदिग्ध स्थिति में दिखा और सेवादारों द्वारा पूछने पर उसने अपना नाम आयुष बताया, लेकिन जब उसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने असली नाम अयूब बताया। उन्होंने बताया कि शिविर के लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया था।
'भारत में मुसलमानों की वजह से हिंदू आबादी को खतरा'
उधर, महाकुंभ से यति का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारत में मुसलमानों की वजह से हिंदू आबादी को खतरा हो रहा है। यति ने कहा, ''मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है। गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर के बाहर मुस्लिम समुदाय की 10 हजार की भीड़ ने कुछ महीने पहले मेरे मंदिर पर हमला किया। मेरी लगातार रेकी की जा रही है। अब मैं महाकुंभ में हूं। सोमवार रात मैं दूधेश्वरनाथ मठ के शिविर में था। जहां एक युवक मेरी रेकी कर रहा था। मुझे पुलिस के 2 गनर मिले हैं। मेरे कमरे के बाहर एक युवक पर संतों और सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ। उन्होंने इस युवक से पूछताछ की तो उसने पहले अपना नाम आयुष बताया। जांच-पड़ताल में पता चला कि वह मुस्लिम है।''
बता दें कि इस्लाम के संबंध में अपने बयानों को लेकर यति नरसिंहानंद हमेशा विवादों में रहे हैं। वह गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत के साथ ही जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर भी हैं। (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-
मां-बाप को बताए बगैर गोरखपुर से भागकर महाकुंभ में आए भाई-बहन, खोली चाय नाश्ते की दुकान
महाकुंभ में अमृत स्नान की 11 मनमोहक तस्वीरें, जिन्हें देखने का बार-बार करेगा मन