Mahakumbh 2025: आज से महाकुंभ मेले की शुरुआत हो गई है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में मुलायम सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया है। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव की महाकुंभ मेला क्षेत्र में कांसे की बनी एक प्रतिमा स्थापित की गई है। इस पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालु इस शिविर में जाकर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे।
सेक्टर- 16 में लगाई गई प्रतिमा
वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बताया कि सेक्टर-16 में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर में स्थापित करीब तीन फीट ऊंची इस प्रतिमा का शनिवार को अनावरण किया गया। इस संस्थान की स्थापना संदीप यादव ने की है। उन्होंने कहा, “नेताजी मुलायम सिंह यादव हमारे नेता थे और मेले में आने वाले श्रद्धालु इस शिविर में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मेला समाप्त होने के बाद प्रतिमा को पार्टी कार्यालय लाकर स्थापित किया जाएगा।” यह पूछे जाने पर कि क्या सपा प्रमुख अखिलेश यादव महाकुंभ मेले में स्नान करेंगे? इस पर उन्होंने कहा, “मैंने उनसे इस बारे में बात नहीं की है। हालांकि मैंने शनिवार को गंगा में डुबकी लगाई है।”
आज से शुरू हुआ महाकुंभ
बता दें कि आज 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु आज त्रिवेणी संगम पहुंचकर डुबकी लगा रहे हैं। हिंदू धर्म के सबसे बड़े धर्म उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं के मन में उत्साह देखा जा रहा है। 13 जनवरी से शुरू होकर महाकुंभ का पावन पर्व 26 फरवरी तक चलेगा। माना जा रहा है कि यह महाकुंभ 144 सालों के बाद आया है और इसलिए इसे बेहद खास माना जा रहा है। (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
Mahakumbh 2025: पौष पूर्णिमा से शुरू हुआ महाकुंभ, स्नान के बाद जरूर करें ये 2 काम तभी होंगी सभी मनोकामनाएं पूरी
Mahakumbh 2025: कड़ाके की ठंड में भी कैसे नंगे बदन रहते हैं नागा साधु? जानिए इसके पीछे का क्या है राज