A
Hindi News उत्तर प्रदेश महाकुंभ 2025: पंचायती अखाड़ा सबसे पहले करेगा अमृत स्नान, प्रशासन ने टाइम टेबल किया जारी

महाकुंभ 2025: पंचायती अखाड़ा सबसे पहले करेगा अमृत स्नान, प्रशासन ने टाइम टेबल किया जारी

प्रयागराज में महाकुंभ के अमृत स्नान की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा सभी अखाड़ों के अमृत स्नान के लिए टाइम टेबल को जारी कर दिया गया है। बता दें कि सबसे पहला स्नान करने का मौका नियमानुसार श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी को मिला है।

Maha Kumbh 2025 Panchayati Akhara will be the first to take Amrit Snan administration released the t- India TV Hindi Image Source : PTI पंचायती अखाड़ा सबसे पहले करेगा अमृत स्नान

प्रयागराज महाकुंभ की भव्य शुरुआत हो चुकी है। पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व का सकुशल समापन हो चुका है। वहीं आज श्रद्धालुओं,साधु-संतों द्वारा शाही स्नान किया जा रहा है। इस बार शाही स्नान को अमृत स्नान का नाम दिया गया है। महाकुंभ मेला प्रशासन की तरफ से पूर्व की मान्यताओं का पूरी तरह अनुसरण करते हुए सनातन धर्म के 13 अखाड़ों को अमृत स्नान में स्नान करने का पूरा विवरण जारी किया गया था, जिसकी जानकारी अखाड़ों को दे दी गई थी। महाकुंभ 2025 में अखाड़ों के परंपरागत पूर्व से निर्धारित क्रम के अनुसार ही अमृत स्नान की तिथियों और स्नान क्रम की सूचना अखाड़ों की दी जा चुकी है। बता दें कि मकर संक्रांति यानी आज सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी ने अमृत स्नान किया, जिसके साथ श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा भी मौजूद था। 

कौन सा अखाड़ा सबसे पहले करेगा अमृत स्नान

बता दें कि यह अखाड़ा 5.15 पर शिविर से निकला औऱ 6.15 बजे संगम घाट पर पहुंचा। इसके बाद 40 मिनट के लिए उन्हें स्नान का समय दिया गया है, जिसके बाद 6.55 पर इस अखाड़े की घाट से वापस है और 7.55 तक उन्हें शिविर पहुंचना है। वहीं दूसरे स्थान पर श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा एवं श्री पंचायती अखाड़ा आनन्द अमृत स्नान करेगा। इसके शिविर से प्रस्थान का समय 06.05 बजे है। वहीं घाट पर पहुंचने का समय 7.05 बजे का है। अमृत स्नान के लिए उन्हें 40 मिनट का समय दिया जाएगा। इसके बाद घाट से प्रस्थान कर 7.45 बजे तक निकलना होगा और 8.45 तक शिविर में पहुंचना होगा। वहीं तीसरे स्थान पर तीन सन्यासी अखाड़ें अमृत स्नान करेंगे, जिसमें श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा एवं श्री पंच दशनाम अह्वान अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा शामिल है।

अखाड़ों को प्रशासन ने दिया अमृत स्नान का टाइम टेबल

इन अखाड़ों के शिविर से प्रस्थान का समय 7 बजे है। वहीं घाट पर पहुंचने का समय सुबह के 8 बजे हैं। इसके बाद अमृत स्नान के लिए उन्हें 40 मिनट का समय दिया जाएगा। स्नान के बाद घाट से प्रस्थान करने का समय 8.40 बजे है और शिविर में आगमन का समय 9.40 होगा। तीन बैरागी अखाड़ों में सबसे पहले अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा 09.40 पर शिविर से चलेगा, 10.40 बजे घाट पहुंचेगा और 30 मिनट स्नान के बाद 11.10 बजे घाट से रवाना होकर 12.10 बजे तक शिविर पहुंच जाएगा। इसी क्रम में अखिल भारतीय श्री पंच दिगम्बर अनी अखाड़ा 10.20 बजे शिविर से निकलेगा, 11.20 बजे घाट पहुंचेगा, 50 मिनट स्नान के बाद 12.10 बजे घाट से रवाना होकर 13.10 बजे शिविर वापस आ जाएगा। इसी तरह अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा 11.20 बजे शिविर से चलेगा और 12.20 बजे तक घाट पर पहुंचेगा। 30 मिनट स्नान के बाद 12.50 बजे वहां से इनकी वापसी होगी और 13.50 बजे तक उन्हें शिविर पहुंचना होगा।