A
Hindi News उत्तर प्रदेश माफिया डॉन अतीक के भाई अशरफ की जेल में तबीयत बिगड़ी, आज कोर्ट में नहीं होगी पेशी

माफिया डॉन अतीक के भाई अशरफ की जेल में तबीयत बिगड़ी, आज कोर्ट में नहीं होगी पेशी

आज बरेली के एंटी करप्शन कोर्ट में अशरफ की पेशी थी। तबियत खराब होने के चलते अशरफ को कोर्ट ले जाने के लिए आई पुलिस वापस लौट गई।

अशरफ- India TV Hindi Image Source : फाइल अशरफ

बरेली : बरेली जेल में बंद माफिया डॉन अतीक अहमद के भाई अशरफ की तबियत खराब हो गई। कोर्ट ले जाने की प्रक्रिया के दौरान अशरफ का मेडिकल हुआ। इस दौरान अशरफ का बीपी लो पाया गया। बीपी लो होने की वजह से उसे आज कोर्ट में पेश नहीं किया जा सकेगा।आज बरेली के कोर्ट में अशरफ की पेशी होनी थी।तबीयत खराब होने के चलते अशरफ को कोर्ट ले जाने के लिए आई पुलिस वापस लौट गई। जेल में अवैध तरीके से मुलाकात मामले में बरेली के ही कोर्ट में अशरफ की पेशी होनी थी।

अतीक की लखनऊ कोर्ट में पेशी

उधर, माफिया अतीक अहमद पर लागातार शिकंजा कसता जा रहा है। देवरिया जेल में रहते हुए लखनऊ के एक व्यापारी का अपहरण और फिर उसके साथ पिटाई के मामले में माफिया अतीक और उसके बेटे उमर की आज लखनऊ के सीबीआई कोर्ट में पेशी होने वाली है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी 

अतीक इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में बंद है और उसका बेटा उमर लखनऊ की जेल में है। दोनों की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी होगी। सीबीआई कोर्ट में  माफिया अतीक और उसके बेटे पर CBI कोर्ट आरोप दर्ज करेगी।