प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के नाम से एक पर्चा (पैंपलेट) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। प्रयागराज के निकाय चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पर्चे में अतीक और अशरफ की हत्या के लिए बीजेपी और सपा को ठहराया गया है। इस पर्चे में नगर निकाय चुनाव में सपा और बीजेपी के खिलाफ वोट देने की अपील की गई है।
पर्चे में अतीक और अशरफ की फोटो
यह पर्चा नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली अहमद के नाम से जारी हुआ है। इसमें अतीक और अशरफ की फोटो भी लगाई गई है। हालांकि इस पर्चे में किसी दल का समर्थन तो नहीं किया गया है लेकिन सपा और बीजेपी के विरोध का जिक्र किया गया है। माना जा रहा है कि इस पर्चे के जरिए बीएसपी के समर्थन में मतदान का आह्वान किया गया है।
वालिदा का हो सकता है एनकाउंटर
अली के नाम से जारी पर्चे में कहा गया है-आप लोगों के दिल में मेरे अब्बा के लिए थोड़ी भी जगह है तो आप लोग उनकी बात का ध्यान रखिए और मेरी वालिदा का एनकाउंटर करने के लिए पुलिस लगी हुई है। इतना इशारा आप लोगों के लिए काफी है। अब हम मुसलमान किसी के बहकावे में नहीं आएंगे, बस आपसे इतनी गुजारिश है कि आपलोग मेरी इन बातों पर गौर फरमाएं।
Image Source : इंडिया टीवीअतीक के बेटे का पर्चा वायरल
आपको बता दें कि माफिया अतीक अहमद और अशरफ की प्रयागर राज के कॉल्विन अस्पताल में उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वे मेडिकल चेकअप के लिए पहुंचे थे। उस वक्त दोनों पुलिस की हिरासत में थे। मीडियाकर्मियों के बात करने के दौरान तीन हमलावरों ने फायरिंग कर दोनों की हत्या कर दी थी।