A
Hindi News उत्तर प्रदेश माफ़िया अतीक के बेटे असद का देर रात हुआ पोस्टमार्टम, सिर और गर्दन में लगी गोली; आज दफनाया जाएगा

माफ़िया अतीक के बेटे असद का देर रात हुआ पोस्टमार्टम, सिर और गर्दन में लगी गोली; आज दफनाया जाएगा

करीब पौने तीन घंटे तक डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम की बकायदा वीडियोग्राफी भी कराई गई।

असद और गुलाम का एनकाउंटर- India TV Hindi Image Source : पीटीआई असद और गुलाम का एनकाउंटर

लखनऊ: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में देर रात पोस्टमार्टम किया गया। जानकारी के मुताबिक असद को दो जगह, गर्दन और सिर में गोली लगी थी। करीब पौने तीन घंटे तक डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम की बकायदा वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस दौरान पूरे इलाके के 20 मीटर एरिया की एक्टिविटी को भी कैमरे में कैद किया गया। 

अतीक को नहीं मिली जनाजे में शामिल होने की इजाजत

बताया जा रहा है कि असद की बॉडी के लेने के लिए उसके नाना हारून और असद के मौसा डॉक्टर उस्मान झांसी पहुंच सकते हैं। असद के शव को प्रयागराज के कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा लेकिन अतीक असद के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा। उसे जनाजे में शामिल होने की इजाजत नहीं मिली है। वहीं शूटर गुलाम के परिवारवालों ने उसके शव को लेने से इनकार कर दिया है जिसके चलते उसके शव को प्रशासन दफनाएगा। 

एसटीएफ ने एनकाउंटर में असद और गुलाम को मार गिराया

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को यूपी एसटीएफ ने झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के मुताबिक दोनों के पास से अत्‍याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं।  प्रयागराज में उमेश पाल और उसके दो गनर्स की हत्या के बाद असद और गुलाम फरार थे। दोनों को पकड़ने के लिए एसटीएफ की कई टीमों को लगाया गया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, झांसी में बृहस्पतिवार को एसटीएफ की एक टीम ने जब मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे असद और गुलाम को रोका, तो दोनों ने एसटीएफ टीम पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में असद और गुलाम मारे गए।

रिपोर्ट-शोएब और विकास