A
Hindi News उत्तर प्रदेश Video: पुलिसकर्मी की बेटी ने नहीं छोड़ा पर्स तो सड़क पर घसीट ले गए बदमाश, CCTV में कैद हुई घटना

Video: पुलिसकर्मी की बेटी ने नहीं छोड़ा पर्स तो सड़क पर घसीट ले गए बदमाश, CCTV में कैद हुई घटना

बदमाशों ने महिला का पर्स खींचा और महिला ने पर्स नहीं छोड़ा तो सड़क पर घिसटने लगी। इसके बाद महिला के हाथ से पर्स छूट गया और बदमाश फरार हो गए।

CCTV Purse Snatching- India TV Hindi Image Source : INDIA TV सीसीटीवी में कैद हुई पर्स छीनने की घटना

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पर्स छीनने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब महिला पर्स नहीं छोड़ती है तो बाइक सवार बदमाश पर्स के साथ महिला को सड़क पर घसीटने लगते हैं। इसके बाद महिला के हाथ से पर्स छूटता है और बदमाश फरार हो जाते हैं। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है।

अहम बात यह है कि जिस महिला के साथ लूट की वारदात हुई है, वह पुलिसकर्मी की बेटी है। महिला के पिता इंस्पेक्टर के पद पर बलरामपुर में तैनात हैं। महिला जब सड़क पर जा रही थी उस दौरान बाइक से आए बदमाशों ने महिला का पर्स छीना, जिसकी वजह से महिला हवा में उछल गई और सड़क पर घिसटती रही। घटना लखनऊ के लिए विकास नगर की है।

बाइक में नहीं थी नंबर प्लेट

बदमाशों ने लूट के लिए जिस बाइक का इस्तेमाल किया, उसमें कोई नंबर प्लेट नहीं थी। स्पोर्ट्स बाइक में दो बदमाश सवार थे। पहला बदमाश हेलमेट पहने हुए था और गाड़ी चला रहा था। वहीं, दूसरा बदमाश पीछे बैठा था और उसी ने पर्स छीनने का काम किया। जब महिला ने पर्स नहीं छोड़ा और हवा में उछलने के बाद सड़क पर घिसटने लगी तो बदमाशों की बाइक का संतुलन भी बिगड़ा, लेकिन जैसे-तैसे उनकी गाड़ी संभल गई और दोनों बदमाश फरार हो गए।

पुलिस ने खंगाले 500 सीसीटीवी फुटेज

बदमाशों की पहचान करने के लिए पुलिस ने लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। वीडियो में देखा जा सकता है कि बदमाशों ने 20 सेकेंड में लूट की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, बाइक में नंबर प्लेट नहीं होने के कारण बदमाशों की पहचान में परेशानी आ रही है।