लखनऊ के हजरतगंज में रईसजादों द्वारा पुलिस से बद्तमीजी करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर पौष इलाके का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ रईसजादे पहले तो ओवरटेक करने को लेकर एक कार में सवार लड़कों की पिटाई करते हैं। इसके बाद जब विवाद होता देख पुलिस वहां आती है तो रईसजादे पुलिस के साथ भी अभद्रता करते हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे दो लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी गाड़ी को भी सीज कर दिया है।
लखनऊ में रईसजादों की नौटंकी
लखनऊ की डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि बुधवार देर रात पीड़ित कार सवार युवक अपने पिता को दिखाने के लिए मेडिकल कॉलेज की ओर जा रहा था। इस दौरान हजरतगंज चौराहे पर उसने अचानक ब्रेक लगा दी। इसी बीच पीछे से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई। जिसके बाद पीछे की कार में सवार दो युवग गाड़ी से उतरकर आगे जा रही कार में बैठे युवकों की पिटाई करने लगे। हंगामें को बढ़ता देख हजरतगंझ थाने के दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इस दौरान दोनों युवकों ने पुलिस के साथ भी अभद्रता शुरू कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस से बद्तमीजी का वीडियो वायरल
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया साथ ही उनकी गाड़ी को भी सीज कर दिया गया है। लखनऊ पुलिस के मुताबिक वीडियो वायरल होते ही उक्त पीड़ित युवकों से बातचीत की गई। हालांकि उन्होंने किसी भी प्रकार की विधिक कार्रवाई करने और तहरीर देने से इनकार कर दिया। हालांकि पुलिस से अभद्रता करने और सड़क पर मारपीट करने को लेकर आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर शांति भंग करने को लेकर कार्रवाई की गई है। पुलिस के मुताबिक हंगामा करने वाले दोनों युवक की ग्रैजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं तो जो देर रात घूमने निकले थे। पुलिस ने आरोपी लड़को को पकड़ लिया है और उनकी गाड़ी को सीज कर दिया है।