A
Hindi News उत्तर प्रदेश ‎लखनऊ तीन सांडों की लड़ाई से खतरे में पड़ गई थी हजारों लोगों की जान, पाटलिपुत्र ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतरा

तीन सांडों की लड़ाई से खतरे में पड़ गई थी हजारों लोगों की जान, पाटलिपुत्र ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतरा

लखनऊ से पाटिलपुत्र जा रही ट्रेन नम्बर 12530 पाटिलपुत्र ट्रेन मंगलवार को पटरी से उतर गई।

<p>प्रतीकात्मक तस्वीर</p>- India TV Hindi Image Source : ANI प्रतीकात्मक तस्वीर

बस्ती: लखनऊ से पाटिलपुत्र जा रही ट्रेन नम्बर 12530 पाटिलपुत्र ट्रेन मंगलवार को पटरी से उतर गई। हालांकि, इससे जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जिलाधिकारी (बस्ती) राजशेखर के अनुसार, ट्रैक पर सांड देखने के बाद ड्राइवर ने इमर्जेन्सी ब्रेक लगाए। इससे ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया और सांड भी मारा गया। 

बाधित ट्रैक पर शीघ्र ही यातायात बहाल करने का प्रयास रेल अधिकारी कर रहे हैं। पटरी से उतर गए डिब्बे को छोड़कर शेष डिब्बों को दूसरी पटरी से रवाना किया गया है। इस घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नही पहुंचा है। बताया जा रहा है तीन सांडों की लड़ाई के दौरान, उनमें से एक के ट्रेन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ।