उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित इमामबाड़े में अश्लील वीडियो की शूटिंग से शिया मुसलमान परेशान हो चुके हैं। इस परेशानी से निपटने के लिए शिया वक्फ बोर्ड ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है। शिया वक्फ बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ खुद एक धर्मगुरू हैं। ऐसे में उनसे धार्मिक स्थलों के संरक्षण की उम्मीद की जाती है।
वक्फ बोर्ड की मांग
शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने योगी सरकार से शिकायत की कहा कि लखनऊ इमामबाड़े में अश्लील डांस वीडियो बनाए जा रहे है, जिसे रोका जाना चाहिए। शिकायत में कहा गया है कि हर कुछ दिन पर हुसैनाबाद स्थित बड़े इमामबाड़ा (आसिफी इमामबाड़ा) परिसर से सोशल मीडिया पर आ रहे अश्लील डांस वीडियो से पूरी दुनिया में शिया मुसलमानों की भावनाएं आहत हो रही हैं। कई बार की गई शिकायतों के बाद भी हुसैनाबाद ट्रस्ट के जिम्मेदारों की नींद नहीं टूट रही। अगर जिम्मेदार लोग इन इबादतगाहों, जो की आस्था का प्रतीक हैं उनकी इस्मत की रखवाली नहीं कर सकते हैं तो उनको कोई हक नहीं बनता उसकी जिम्मेदारी ओढ़ने का और वहां से तनख्वाह उठाने का। तत्काल रूप से “हुसैनाबाद ट्रस्ट डीड”(मरहूम बादशाह अवध, मोहम्मद अली शाह की वसीयत) के अनुसार कानूनी रास्ते से उसका प्रबंध हस्तांतरित किया जाना चाहिए।
गृह विभाग से अपील
शिकायत में कहा गया "हम इस सिलसिले में गृह विभाग से भी गुजारिश करते हैं कि लगातार आ रहे अश्लील वीडियो किसी तरह की बड़ी साजिश का हिस्सा भी हो सकते हैं। इस परिसर में इमामबाड़े के अलावा शाही मस्जिद आसिफी भी स्थित है। हो सकता है यह सब असामाजिक तत्वों द्वारा किसी बड़ी साजिश रचने के लिए सुनोयोजित तरीके से कराया जा रहा हो। इसका संज्ञान लें और इसकी जांच होनी चाहिए। हमें प्रदेश के मुखिया जो कि खुद एक धर्मगुरु हैं। महाराज योगी आदित्यनाथ जी से धार्मिक जगहों के संरक्षण की पूरी उम्मीद है। उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त और न्याय की धरती बनाने का श्रेय केवल उन्हीं को जाता है।
यह भी पढ़ें-
अब माफिया अशरफ के साले पर शिकंजा, घर की कुर्की का नोटिस चस्पा; जानें पूरा मामला
Exclusive: क्या यूपी में जाति देखकर एनकाउंटर होते हैं? UP STF चीफ अमिताभ यश ने दिया जवाब