'टांग में ही गोली लगती है सर में नहीं? गाजियाबाद में गुंडों ने नरक मचा दिया है', पुलिस पर भड़के BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर
बीजेपी विधायक ने कहा कि हम चाहते हैं कि यहां पुलिस कमिश्नरी सिस्टम खत्म करके कप्तान (SSP) सिस्टम लागू हो। नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह खुद आरोपी के घर बुलडोजर लेकर पहुंचेंगे।
गाजियाबादः गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक बार फिर पुलिस कमिश्नर और पूरे महकमे पर अपनी भड़ास निकाली है। विधायक ने कहा कि एक रेप पीड़िता को पहले न्यायालय, फिर घर में घुसकर केस वापसी की धमकी दी गई। अगर एक हफ्ते में आरोपी के घर पर बुलडोजर नहीं चला तो मैं फिर बुलडोजर लेकर निकलूंगा। कानून हाथ में लूंगा। चाहें इसके लिए फांसी हो जाए।
पुलिस कमिश्नर पर भड़के बीजेपी विधायक
नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस पर भड़के हुए कहा कि पुलिस कमिश्नर घर में बैठा रहेगा। पीड़ितों के एप्लीकेशन नीचे तक आएगी नहीं। वहीं कूड़े के ढेर में डाल देगा। नरक मचा दिया है पूरे गाजियाबाद में। जिस तरह का माहौल बन रहा है। ऐसा मैंने कभी नहीं देखा। कोई भी अपराधी घर में घुस जा रहा है। कोई सुनती ही नहीं। गाजियाबाद में जितने पुलिस वाले हो गए उतनी डकैती बढ़ गई। पहले गाजियाबाद में एक कप्तान होता था। अपराधी मारे जाते थे। टांग में गोली मार दी। इसका कोई मतलब है। टांग में ही गोली लगती है, सर में गोली नहीं लगती। सारे गुंडों ने नरक मचा दिया है।
गाजियाबाद में बढ़ गए अपराध
बीजेपी विधायक ने कहा कि पूरे गाजियाबाद में लूट, चैन छीन लेना, मर्डर, डकैती, चाकू मार देना अब आम बात हो गई है। लोनी के हालात ऐसे हो गए हैं कि बदमाश घर में घुसकर लूट कर रहे हैं। रेप पीड़िता मुझसे मिली। पीड़िता ने बताया कि पड़ोसी आकिल ने होटल में ले जाकर उसके साथ रेप किया था। आरोपी जेल गया, लेकिन अब जमानत पर आकर फिर धमका रहा है। जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी कई गुंडे लेकर पहले कोर्ट में पहुंचा। वहां से वो किसी तरह भागकर घर आई तो आरोपी घर तक आ गए। अब पूरे परिवार की जान को खतरा बना हुआ है।
पुलिस पीड़ितों की नहीं सुन रहीः गुर्जर
पीड़िता की शिकायत सुनकर भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर पुलिस पर आग बबूला हो गए। उन्होंने कहा कि ये रेप पीड़िता पुलिस कमिश्नर के पास भी गई। वहां से निचले अधिकारी को 'देख लेने' के लिए कहा जाता है। निचले अधिकारी सुनते नहीं हैं। अधिकारी अपने ऑफिस से निकलते तक नहीं हैं। यहां लूट मची हुई है। वहीं, पुलिस ने रेप पीड़ित परिवार को धमकी मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
विधायक ने की पुलिस कमिश्नरी सिस्टम खत्म करने की मांग
बीजेपी विधायक ने कहा कि हम चाहते हैं कि यहां पुलिस कमिश्नरी सिस्टम खत्म करके कप्तान (SSP) सिस्टम लागू हो। पुलिस कमिश्नरी बनने के बाद ये यहां अपराध बढ़ा है। पुलिस सुनने को तैयार नहीं है।
आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि मेरी चेतावनी है कि एक हफ्ते में रेप पीड़िता को इंसाफ मिलना चाहिए। अगर आरोपी के घर बुलडोजर नहीं चला तो लोगों को इकट्ठा करके हम बुलडोजर चलाएंगे। इस मामले में हम मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे।
क्या कहती है पुलिस
वहीं इस मामले में पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेंद्रनाथ तिवारी का कहना है कि 3 अक्टूबर 2023 को थाना लोनी बॉर्डर पर एक मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें मारपीट व दुष्कर्म की घटना दर्शायी गई थी। 6 अक्टूबर 2023 को आरोपी आकिल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। 16 मई 2024 को आकिल जेल से जमानत पर रिहा हुआ है। पीड़िता द्वारा आरोप लगाया गया है कि आकिल और उसके कुछ साथी घर पर आए। वो केस वापस लेने के लिए धमका रहे थे। महिला ने इस संबंध में बताया है कि उन्होंने धमकी के बाबत स्थानीय पुलिस या डायल-112 को कोई सूचना नहीं दी। अब महिला से एप्लिकेशन प्राप्त कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट- जुबैर अख्तर