लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से टकरा कर JCB के उड़े परखच्चे, ड्राइवर घायल, बाल-बाल बचे यात्री
डीडीयू जंक्शन से वाराणसी जा रही 22168 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस हादसे की शिकार हो गई। बिना फाटक क्रॉसिंग पार कर रहे जेसीबी से ट्रेन टकरा गई। दुर्घटना में ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया।
![लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से टकरा कर JCB के उड़े परखच्चे, ड्राइवर घायल, बाल-बाल बचे यात्री वाराणसी जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस हुई हादसे की शिकार- India TV Hindi](https://resize.indiatv.in/resize/newbucket/250_-/2024/02/train-accident-1708245943.webp)