A
Hindi News उत्तर प्रदेश 'इंडी गठबंधन में कैंसर से भी ज्यादा विनाशक 3 बीमारियां हैं', श्रावस्ती में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

'इंडी गठबंधन में कैंसर से भी ज्यादा विनाशक 3 बीमारियां हैं', श्रावस्ती में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि समाजवादी सरकार में उत्तर प्रदेश में जिलाधिकारियों, पुलिस महानिदेशकों की नियुक्तियों के लिए 'रेट' तय था।

श्रावस्ती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली- India TV Hindi Image Source : X@BJP4INDIA श्रावस्ती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली

श्रावस्ती: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को श्रावस्ती में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। श्रावस्ती  में पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा है आइए जानते हैं दस प्वाइंट में भाषण की मुख्य बातें।

पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

  1. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं किसी शाही खानदान से नहीं आया हूं। मैं इन्हीं माताओं जैसी गरीब मां का बेटा हूं। मुझे किसी के लिए कुछ कमाना नहीं है, लेकिन मैं अपने देश को इतना मजबूत बनाना चाहता ​हूं कि परिवारवादी पार्टियां फिर से देश को बदहाल न कर सकें। इसके लिए मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए।
  2. हमारा श्रावस्ती इतनी ऐतिहासिक और पौराणिक जगह है, जहां पूरे देश से पर्यटक आना चाहते हैं। पहले इतने समय सपा-बसपा-कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन किसी ने श्रावस्ती के विकास के बारे में नहीं सोचा। इन्हें न श्रावस्ती के विकास की चिंता थी, न ही देश के विरासत की फिक्र थी। हमारी सरकार श्रावस्ती को देश के नक्शे पर अलग पहचान देने के लिए काम कर रही है। 
  3.  प्रधानमंत्री ने कहा कि वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है। मैं आपको गारंटी देता हूं, आरक्षण छीनने का कर्नाटक मॉडल देश में लागू नहीं होने दूंगा। कांग्रेस आई तो, भ्रष्टाचार पर जो कड़े नियम बने हैं, जो नोटों के पहाड़ पकड़े जा रहे हैं, ये कानून बदलकर भ्रष्टाचारियों को बचाएंगे। 
  4.   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा इंडी गठबंधन में तीन भयंकर बीमारियां हैं, जिससे देश को सावधान रहना जरूरी है। INDI गठबंधन वालों की सबसे बड़ी बीमारी है कि ये लोग घोर साम्प्रदायिक हैं, ये घोर जातिवादी हैं और ये घोर परिवारवादीहैं। ये तीनों बीमारियां देश के लिए कैंसर से भी ज्यादा विनाशक बन सकती है। 
  5. मोदी ने 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए, अब सपा कांग्रेस वाले सब पलटने का निर्णय कर चुके हैं, मतलब इन 4 करोड़ घरों की चाबी आपसे ले लेंगे, मकान छीन लेंगे और अपने वोट बैंक को दे देंगे। मोदी ने 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों के जनधन खाते खुलवाए, ये आपका बैंक खाता बंद कर देंगे और पैसे छीन लेंगे। मोदी ने हर गांव में बिजली पहुंचाई, ये बिजली कनेक्शन कटवा कर फिर अंधेरा कर देंगे।  
  6. जिन लोगों ने 60 साल तक कुछ नहीं किया, वो मोदी को रोकने के लिए एक हो गए हैं। यूपी में दो लड़कों की जोड़ी फिर से लॉन्च हुई है। वही पुरानी फ्लॉप फिल्म, वही पुराने किरदार, वही पुराने डायलॉग। पूरा चुनाव खत्म होने को है, लेकिन एक भी नई बात इन लोगों के मुंह से आपने सुनी क्या? देश को आगे कैसे ले जाएंगे, विकास का विजन  क्या है, अर्थव्यवस्था को लेकर क्या प्लान है? दोनों शहजादों ने एक बार भी भरोसेमंद बात नहीं कही।
  7. कल मैं एक वीडियो देख रहा था, जिसमें लोग भाग भाग कर मंच पर चढ़ रहे थे, तो मैंने पूछा भई, ये हुड़दंग क्यों चल रहा है?...तो उन्होंने बताया कि सपा कांग्रेस वाले रैली में लोगों को लाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट देते हैं, प्रति व्यक्ति पैसे देते हैं, लेकिन इन्होंने पैसा दिया नहीं, तो लोग भागकर मंच पर चढ़ गए। अब जिस पार्टी का ये हाल हो, वो आपका भला कैसे कर सकती है।
  8.  मोदी किसी शाही खानदान से नहीं आया है। मैं इन्हीं माताओं जैसी गरीब मां का बेटा हूं।  मुझे किसी के लिए कुछ कमाना नहीं है, लेकिन मैं अपने देश को इतना मजबूत बनाना चाहता हूं कि परिवारवादी पार्टियां फिर से देश को बदहाल न कर सकें। इसके लिए मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए।
  9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये उत्साह साफ-साफ बता रहा है कि सपा और कांग्रेस का INDI गठबंधन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। पूरा देश एक ही बात कह रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार।
  10.  प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रावस्ती में मोदी को आशीर्वाद देने आई जनमेदिनी साफ संदेश दे रही है कि हर दिल में मोदी है! इस दौरान पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई।