A
Hindi News उत्तर प्रदेश Lok Sabha Elections 2024: 'अबकी बार, 400 पार' के नारे पर खरगे ने कहा, 'मैं शर्त लगाता हूं कि वे 200 पार नहीं कर रहे हैं'

Lok Sabha Elections 2024: 'अबकी बार, 400 पार' के नारे पर खरगे ने कहा, 'मैं शर्त लगाता हूं कि वे 200 पार नहीं कर रहे हैं'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी के ‘अबकी बार, 400 पार’ के नारे पर तंज कसा और कहा कि मैं दावा करता हूं कि 2024 के लोकसभा चुनावों में वे 200 का आंकड़ा भी नहीं पार कर रहे हैं।

Lok Sabha Elections 2024, Lok Sabha Elections, Elections 2024- India TV Hindi Image Source : TWITTER.COM/INCINDIA कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव।

लखनऊ: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ बुधवार को लखनऊ में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस चीफ ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। खरगे ने दावा किया कि मोदी जी 400 पार बोल रहे हैं, लेकिन मैं दावा करता हूं कि 'वे 200 पार भी नहीं कर रहे' हैं।

'हिंदुस्तान की जनता ने PM मोदी की विदाई तय कर दी है'

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के 4 चरण संपन्न होने के बाद विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. मजबूत स्थिति में है, और 4 जून के बाद सरकार बनाएगा। खरगे ने कहा, 'देश में चुनाव के चार चरण संपन्न हो चुके हैं। विपक्षी गठबंधन मजबूत स्थिति में है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हिंदुस्तान की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदाई तय कर दी है। 4 जून को I.N.D.I.A. गठबंधन नई सरकार बनाने जा रहा है। प्रधानमंत्री ताकत की बात करते हैं, लेकिन वह बार बार संविधान बदलने की बात करने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं करते? यह देश के भविष्य का चुनाव हैं, सबके हक को बचाने का चुनाव है। देश के भविष्य को बचाने के लिये सबको मिलकर काम करना होगा।'

'यह लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है'

बीजेपी पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा, 'अगर लोकतंत्र को बचाना हैं तो सबको एकजुट होना पड़ेगा। यह लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ, गरीबों के पक्ष में लड़ने वाली पार्टियां हैं। दूसरी तरफ, अमीरों के पक्ष में खड़े होने वाले लोग हैं। हमारी लड़ाई गरीबों की ओर से है, जिन्हें खाना नहीं मिलता और नौकरी नहीं मिलती। हमारा गठबंधन देश में फैली बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ यह लड़ाई लड़ रहा है।' खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाषण में वह मटन, चिकन और मंगलसूत्र जैसे मुद्दे ला रहे हैं। उन्होंने कहा, 'पीएम अगर इतना झूठ बोलेंगे तो हम क्या करेंगे? पीएम मोदी ने उतना राम का नाम नहीं लिया होगा जितना कांग्रेस को गाली दिया होगा।'