देवरियाः उत्तर प्रदेश के देवरिया लोकसभा क्षेत्र के मझगवां में सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। राजभर ने अखिलेश और राहुल का बिना नाम लिये हुए कहा कि यूपी में दो राजकुमार घूम रहे हैं वे दोनों अभी बच्चा हैं। उनके उनके चच्चा हैं।
अखिलेश यादव पर राहुल गांधी पर बरसे राजभर
सपा पर निशाना साधते हुए ओपी राजभर ने कहा कि जिस टियूब में हवा भरने जा रहे थे उसकी छुछी ही हम खोलकर लेकर चले आए हैं। अब साइकिल के पहिया में हवा कैसे भरा जाएगा। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में सपा और कांग्रेस की करारी हार होगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव बाद सपा और कांग्रेस में गठबंधन नहीं रहेगा।
राजभर का दावा- खाता नहीं खोल पाएगा सपा-कांग्रेस
ओपी राजभर ने दावा किया कि प्रदेश और देश में मोदी लहर है। केंद्र में एक बार फिर से मोदी सरकार बन रही है। उन्होंने दावा कि यूपी में सपा और कांग्रेस का खाता तक नहीं खुलेगा। उन्होनें कहा कि ये लोग झूठे प्रचार कर रहे हैं। इनके प्रचार करने से कोई असर नहीं पड़ेगा।
राजभर का दावा जीरो आयेगा बिजली बिल
राजभर ने कहा कि पीएम मोदी सरकार बनने के बाद 70 साल के बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक का इलाज फ्री में मिलेगा। उन्होंने कहा कि 2024 के बाद प्रदेश के लोगों का बिजली का बिल जीरो आएगा। यह सुविधा मोदी सरकार देने जा रही है। बता दें कि छठवें और सातवें चरण के लिए चुनाव अभियान जारी है। छठवें चरण में 25 मई को चुनाव होगा। जबकि सातवें और अंतिम चरण में एक जून को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग की गिनती चार जून को होगी।
रिपोर्ट- विनोद कुमार द्विवेदी