बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में एक नेता का वोट मांगने का तरीका खूब वायरल हो रहा है। इस नेता के साथ ना ही कारों का काफिला है और ना ही समर्थकों की भीड़ है। ये नेता ई-रिक्शा में बैठकर बीजेपी के पक्ष में जनता से वोट मांग रहा है।
क्या है पूरा मामला?
खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ई-रिक्शा से जनसंपर्क करते दिखे। दरियाबाद में दुकानों पर पहुंचकर उन्होंने बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की। सतीश चंद्र शर्मा का ई रिक्शा से वोट मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मंत्री की सादगी की हर तरफ तारीफ हो रही है।
बता दें कि 20 मई को पांचवें चरण के लिए मतदान होना है। मामला लोकसभा अयोध्या क्षेत्र के दरियाबाद विधानसभा का है।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 67.25 फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2024 का चौथा चरण बीते सोमवार को खत्म हो चुका है। इस फेज में देश के 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेश की 96 सीटों पर वोटिंग हुई है। चौथे फेज की वोटिंग में लोगों ने जमकर मतदान किया है और 2019 के चुनाव के वोटिंग फीसदी को भी पीछे छोड़ दिया है। निर्वाचन आयोग की ओर से देर रात साझा किए गए चुनावी आंकड़ों के मुताबिक, देश की विभिन्न लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में कुल 67.25 फीसदी वोटिंग हुई है। इसमें सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ है। आपको बता दें कि ये आंकड़े संभावित हैं। चुनाव आयोग कुछ ही दिनों में नए आंकड़े जारी करेगा जिसमें मतदान प्रतिशत थोड़ा और बढ़ सकता है।
2019 के चुनाव से ज्यादा मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे फेज में 67.25 प्रतिशत मतदान हुआ जो 2019 के चुनावों में इस चरण की तुलना में 1.74 प्रतिशत ज्यादा है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के बाद 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 379 सीट पर अब तक मतदान पूरा हो चुका है। आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए भी मतदान पूरा हो चुका है। (इनपुट: दीपक निर्भय)
(वीडियो अपलोड हो रहा है...)