पूर्व सांसद धनंजय सिंह बीजेपी का करेंगे समर्थन, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में किया ऐलान
Lok Sabha Elections 2024: जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग के दौरान भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है।
जौनपुर : बाहुबली नेता और जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने आज अपने समर्थकों के साथ बैठक में एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक अच्छी सरकार चल रही है और इस सरकार का हमें समर्थन करना चाहिए।
जय श्री राम के लगे नारे
मंच से बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान होते ही जय श्री राम के नारे लगने लगे। धनंजय सिंह ने कहा कि हमारी सरकारों से लड़ाई चलती रहेगी। सरकारें जब झूठे मुकदमे लगाएगी की तो लड़ाई होगी। लेकिन इस समय एक अच्छी सरकार चल रही है। उसका समर्थन करना चाहिए। इस समय विचारधारा को नहीं देखना है।
बीएसपी ने धनंजय की पत्नी का काटा था टिकट
कुछ दिन पहले बीएसपी ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का जौनपुर लोकसभा सीट से टिकट काट दिया था। कुछ दिन पहले ही धनंजय सिंह बरेली जेल से रिहा हुए हैं। एक मई को जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मेरी पत्नी बीएसपी के टिकट पर जौनपुर सीट से चुनाव लड़ रही हौ और में उसके लिए प्रचार करूंगा। लेकिन कुछ दिनों के बाद बीएसपी ने उनका टिकट काट दिया था। अब उन्होंने बीजेपी को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।
छह मार्च को अदालत ने सुनाई थी सजा
बता दें कि जौनपुर की एक एमपी-एमएलए अदालत ने गत छह मार्च को नमामि गंगे परियोजना प्रबंधक अभिनव सिंघल के अपहरण और जबरन वसूली के साल 2020 के एक मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके सहयोगी संतोष विक्रम को सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। उन्हें जौनपुर जिला जेल में रखा गया और बाद में बरेली जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था।
हाईकोर्ट से 27 अप्रैल को मिली थी जमानत
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गत 27 अप्रैल को सिंह को जमानत दे दी थी, लेकिन जिला अदालत द्वारा सुनाई गई सात साल की कैद की सजा को निलंबित करने या उस पर रोक लगाने की उनकी याचिका खारिज कर दी थी। जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री कृपा शंकर सिंह को मैदान में उतारा है, वहीं समाजवादी पार्टी ने एनआरएचएम घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है। जौनपुर में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में, 25 मई को मतदान होगा।
(रिपोर्ट-सुधाकर शुक्ला, जौनपुर)