A
Hindi News उत्तर प्रदेश 'रायबरेली और अमेठी को बपौती समझती है कांग्रेस', यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कसा तंज

'रायबरेली और अमेठी को बपौती समझती है कांग्रेस', यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कसा तंज

केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस, राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं है बल्कि खतरा सिर्फ ओवैसी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव की सियासत को है।

Keshav Prasad Maurya- India TV Hindi Image Source : INDIA TV केशव प्रसाद मौर्य

प्रयागराज: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रायबरेली और अमेठी को कांग्रेस पार्टी अपनी बपौती समझती है। उसे लगता है कि वहां उसका नारा गड़ा हुआ है। इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी वहां उम्मीदवार घोषित करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। गांधी परिवार को इस बारे में जवाब देना चाहिए।

मौर्य ने और क्या कहा?

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तैयारी रायबरेली सीट पर पूरी है। बीजेपी के कार्यकर्ता कमल के निशान को पहचानते हैं, इसलिए वह उम्मीदवार के इंतजार में नहीं हैं। 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा। उन्होंने देश बचाने के लिए अल्लाह से गुहार लगाने के ओवैसी के बयान पर पलटवार किया और कहा कि ना तो देश खतरे में है और ना ही प्रदेश। ना तो संविधान को खतरा है और ना ही लोकतंत्र को खतरा है।

राहुल और अखिलेश पर भी साधा निशाना

मौर्य ने ओवैसी के साथ ही राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। मौर्य ने कहा कि खतरा तो सिर्फ ओवैसी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव की सियासत को है। इन नेताओं की राजनीति खत्म होने की कगार पर है।

केशव प्रसाद मौर्य आज पार्टी उम्मीदवारों के नामांकन के लिए प्रयागराज पहुंचे थे। हालांकि वह नामांकन में शामिल नहीं हो पाए। केशव मौर्य रोड शो के जरिए उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

इससे पहले मौर्य ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के आरक्षण को घुसपैठियों को देना चाहती है। उन्होंने कहा था कि भाजपा सबका साथ, सबका विश्वास पर काम करती है। वहीं कांग्रेस तुष्टीकरण की घृणित राजनीति करती है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि इंडी गठबंधन और कांग्रेस द्वारा एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों को छीना जा रहा है।