A
Hindi News उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव बोले- 'खाकी वर्दी वाले भी गुस्सा दिखाते हैं, BJP सत्ता में आई तो नौकरी 3 साल की हो जाएगी'

अखिलेश यादव बोले- 'खाकी वर्दी वाले भी गुस्सा दिखाते हैं, BJP सत्ता में आई तो नौकरी 3 साल की हो जाएगी'

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में बार-बार पेपर लीक होता है। इन्होंने आपकी नौकरी ही नहीं बल्कि आपकी एक तिहाई ज़िन्दगी छीनी है। 60 लाख बच्चे प्रभावित हुए। इनके मां बाप को जोड़ दे तो ये 80 लोकसभा में 2 करोड़ 25 हजार वोट बनता है। जो बीजेपी से नाराज है।

बदायूं में रैली को संबोधित करते अखिलेश यादव- India TV Hindi Image Source : X@SAMAJWADIPARTY बदायूं में रैली को संबोधित करते अखिलेश यादव

बदायूंः उत्तर प्रदेश के बदायूं में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये खाकी वर्दी वाले भी कभी-कभी हम पर गुस्सा दिखाते हैं। वे भी समझ लें बीजेपी अगर दोबारा सरकार में आ गई तो इनकी तीन साल की नौकरी हो जाएगी। अखिलेश यादव ने इसके पीछे की वजह भी समझाई। 

अग्निवीर योजना और ठेके पर नौकरी की आलोचना

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निवीर की चार साल की नौकरी को वे स्वीकार नहीं करते। जब भी उनकी पार्टी सत्ता में आएगी इस व्यवस्था को बंद कर युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी जो पेंशन भी लेने के हकदार होंगे। सरकारी विभागों में आउटसोर्स की नौकरी में जब चाहते हैं तब निकाल देते हैं। यह भी आधी-अधूरी नौकरी है। 

सत्ता में आने पर किसानों का कर्ज माफ करेंगेः अखिलेश

बदायूं में रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है। बीजेपी को बताना चाहिए कि क्या उन्होंने किसानों या उद्योगपतियों के पक्ष में काम किया? उन्होंने किसानों का नहीं बल्कि उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया। इंडिया गठबंधन ने फैसला किया है कि हम सत्ता में आने पर किसानों का कर्ज माफ करेंगे। 

युवाओं की जिंदगी बर्बाद की सरकार नेः सपा प्रमुख

अखिलेश यादव ने कहा कि अब तक 10 से अधिक परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हो चुके हैं। इस सरकार में अब नौकरियां नहीं है। इन्होंने आपकी नौकरी ही नहीं छीनी है बल्कि एक तिहाई ज़िन्दगी छीनी है। पेपर लीक से 60 लाख बच्चे प्रभावित हुए। इनके मां बाप को जोड़ दिया जाए ये 80 लोकसभा में 2 करोड़ 25 हजार लोग सरकार से नाराज हैं। 

बता दें कि बदायूं लोकसभा सीट से अखिलेश यादव के चेचेरे भाई आदित्य यादव चुनाव लड़ रहे हैं। आदित्य शिवपाल यादव के बेटे हैं। सपा प्रमुख के साथ चाचा शिवपाल ने भी रैली को संबोधित किया।