वाराणसी में पीएम मोदी ने की मां गंगा की आरती, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद
तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर हैं। यहां पहले वह किसानों के सम्मेलन में शामिल हुए, इसके बाद वाराणसी के घाट पर मां गंगा की आरती की।
वाराणसी: पीएम मोदी ने वाराणसी में किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की। इस दौरान किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ ट्रांसफर किए गए। इसके बाद पीएम मोदी गंगा आरती देखने के लिए वाराणसी के घाट पहुंचे। इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
Live updates : PM Modi Varanasi_H
- June 18, 2024 7:07 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
वाराणसी में गंगा आरती देखने पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी वाराणसी में गंगा आरती देखने पहुंचे।
- June 18, 2024 5:49 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
पीएम ने कहा- सरकार बनते ही सबसे बड़ा किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा फैसला लिया गया
पीएम ने कहा कि मैंने किसान, नौजवान, नारीशक्ति और गरीब को विकसित भारत का मजबूत स्तंभ माना है। अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने इन्हीं के सशक्तिकरण से की है। सरकार बनते ही सबसे बड़ा किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा फैसला लिया गया है। देश में गरीब परिवारों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाने हों या फिर पीएम किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाना हो, ये फैसले करोड़ों-करोड़ों लोगों की मदद करेंगे।
- June 18, 2024 5:45 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
दुनिया की हर डाइनिंग टेबल पर होना चाहिए भारत का फूड प्रोडक्ट: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा सपना है कि दुनिया की हर डाइनिंग टेबल पर भारत का कोई न कोई फूड प्रोडक्ट होना ही चाहिए।
- June 18, 2024 5:43 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
कृषि निर्यात में हमें आगे जाना है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कृषि निर्यात में हमें आगे जाना है। बनारस का लंगड़ा आम, जौनपुर की मूली और गाजीपुर की भिंडी आज विदेशी बाजार में पहुंच रहे हैं।
- June 18, 2024 5:42 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
बहनों को लखपति बनाने की दिशा में कदम उठाया गया: पीएम
पीएम ने कहा कि किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए पहुंचे हैं। बहनों को लखपति बनाने की दिशा में कदम उठाया गया है। पीएम किसान सम्मान निधि में सभी लाभार्थी तक लाभ पहुंचाने के लिए टेक्नालॉजी का बेहतर इस्तेमाल हुआ है।
- June 18, 2024 5:37 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
देश के लोगों ने जो जनादेश दिया है, वो वाकई अभूतपूर्व है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में देश के लोगों ने जो जनादेश दिया है, वो वाकई अभूतपूर्व है। इस जनादेश ने एक नया इतिहास रचा है। ऐसा बहुत कम देखा गया है कि कोई चुनी हुई सरकार लगातार तीसरी बार वापसी करे। लेकिन इस बार भारत की जनता ने ये भी करके दिखाया है। ऐसा भारत में 60 साल पहले हुआ था। तबसे भारत में किसी सरकार ने ऐसे हैट्रिक नहीं लगाई। आपने ये सौभाग्य मुझे दिया।
- June 18, 2024 5:36 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
काशी के लोगों को डबल बधाई: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं बनारस के हर मतदाता का भी लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। ये बनारस के लोगों के लिए गर्व की बात है। काशी के लोगों ने केवल एमपी नहीं बल्कि तीसरी बार पीएम भी चुना है। इसलिए आप लोगों को डबल बधाई।
- June 18, 2024 5:35 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
इस चुनाव में 31 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में 31 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया है। ये एक देश में महिला वोटर की संख्या के हिसाब से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। ये संख्या अमेरिका की पूरी आबादी के आसपास है। भारत के लोकतंत्र की यही खूबसूरती और ताकत पूरी दुनिया को आकर्षित भी करती है और प्रभावित भी करती है।
- June 18, 2024 5:30 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
मां गंगा ने मुझे गोद लिया: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मां गंगा ने मुझे गोद लिया, मैं यहीं का हो गया हूं। काशीवासियों के असीम स्नेह ने तीसरी बार प्रधानसेवक बनाया। काशी ने तीसरी बार अपना सेवक चुनकर मुझे धन्य कर दिया।
- June 18, 2024 5:25 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी
किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी गई है। किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ ट्रांसफर कर दिए गए हैं।
- June 18, 2024 5:03 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
सीएम योगी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया।
- June 18, 2024 4:55 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह भी मौजूद
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद हैं।
- June 18, 2024 4:54 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
कार्यक्रम में यूपी के सीएम भी मौजूद
किसानों से जुड़े कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।
- June 18, 2024 4:51 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी वाराणसी में किसान सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे और किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे।
- June 18, 2024 4:43 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे
पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बनने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे हैं।