काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने के लिए भारी संख्या देश और विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बाबा के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बाबा दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए काशीवासियों के लिए अलग से दर्शन करने की व्यवस्था की जा रही है। दरअसल काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि बहुत जल्द ही काशीवासियों के लिए बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए नई व्यवस्था शुरू होने जा रही है।
काशीवासियों के लिए होगी खास व्यवस्था
उन्होंने कहा, "मंदिर प्रशासन की ओर से काशीवासियों के लिए एक अलग गेट और अलग लाइन शुरू करने पर विचार और मंथन किया जा रहा है। इस पर जल्द ही मंदिर समिति की बैठक में फैसला लिया जाएगा।" दरअसल देश व दुनिया भर से भक्तों के वाराणसी आने और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के कारण लोगों को लंबी कतारों में लगना पड़ता है। ऐसे में काशीवासियों को भी उन लाइनों और कतारों का सामना करना पड़ता है। काशी के लोगों द्वारा काफी समय से यह मांग की जा रही है कि काशीवासियों के लिए बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए अलग द्वार की व्यवस्था की जाए।
लंबे समय से काशी के लोगों की है मांग
बता दें कि लोगों की मांग है कि काशी के लोगों के लिए बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए अलग से एक द्वार हो, जहां से आईडी कार्ड देखकर लोगों को एंट्री दी जाए। बता दें कि पिछले कुछ समय में काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भक्तों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रही है। इस कारण बाबा के दर्शन को आने वाले यात्रियों को दिक्कत ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बता दें कि 1 जनवरी से 31 मई 2024 के बीच अबतक 2,86,57,473 श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर चुके हैं।
(इनपुट-आईएएनएस)