नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कांवड़ यात्रा के दौरान मालवाहक वाहनों के लिए डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है। गाजियाबाद के रास्ते बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले मालवाहक वाहनों के लिए यातायात विभाग ने डायवर्जन जारी किया है। कांवड़ यात्रा के दौरान 22 जुलाई से 4 अगस्त तक मालवाहक वाहनों को डायवर्ट किया गया है।
यातायात विभाग के अनुसार-
- दिल्ली-बदरपुर बॉर्डर, ओखला बैराज से नोएडा होकर गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ और मुरादाबाद जाने वाले मालवाहक वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर आगे जाएंगे।
- दिल्ली से डीएनडी फ्लाईओवर होकर नोएडा से आगे जाने वाले वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर आगे जाएंगे।
- इसके अलावा चिल्ला रेड लाइट होकर गाजियाबाद, हापुड़ और मुरादाबाद जाने वाले भारी, मध्यम एवं हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर आगे जाएंगे।
- एमपी-1 मार्ग पर बने एलीवेटेड से होकर आगे जाने वाले वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर आगे जाएंगे।
- एनआईबी, मॉडल टाउन, छिजारसी, ताज हाईवे से होकर गाजियाबाद की तरफ जाने वाले वाहन को वापस कर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग करेंगे।
- अलीगढ़, बुलंदशहर, सिकंदराबाद से दादरी एनएच-91 होकर गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाले भारी, मध्यम एवं हल्के मालवाहक वाहन ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर आगे जाएंगे।
- यातायात विभाग के अनुसार, सिकंदराबाद, कासना से परी चौक होकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से दिल्ली की ओर जाने वाले मालवाहक वाहन सिरसा गोल चक्कर से ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग करेंगे।
- इसी तरह चिल्ला रेड लाइट से पक्षी विहार गेट तक मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद किया जा रहा है।
यातायात विभाग के मुताबिक डायवर्जन के दौरान इमरजेंसी वाहनों को सकुशल जाने दिया जाएगा। यातायात विभाग ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर- 9971009001 और व्हाट्सएप नंबर 7065100100 जारी किया है।
यह भी पढ़ें-
डाक कांवड़ यात्रा क्या होती है, क्यों माना जाता है इसको सबसे कठिन? जान लें नियम
यूपी में कांवड़ यात्रा के कितने रूट्स, जिनपर दुकानदार, होटल, ढाबे, रेहड़ी वालों को लगानी होगी नेम प्लेट