A
Hindi News उत्तर प्रदेश VIDEO: कानपुर में ट्रेन हादसा, साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

VIDEO: कानपुर में ट्रेन हादसा, साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

ट्रेन हादसे की जानकारी मिलते ही देर रात ही घटना स्थल पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है।

साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे- India TV Hindi Image Source : ANI साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शुक्रवार देर रात ट्रेन हादसा हो गया। कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच ब्लॉक सेक्शन में साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ड्राइवर कह रहा है कि बोल्डर इंजन से टकराया है। इसके चलते इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के आधिकारी देर रात ही मौके पर पहुंच गए। 

देर रात 3 बजे के आसपास हुआ हादसा

मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने बताया कि कानपुर के पास गोविन्द पुरी के आगे होल्डिंग लाइन पर ट्रेन के कई डब्बे पटरी से उतर गए। ये ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। हादसा तकरीबन देर रात 3 बजे के आसपास हुआ है। फिलहाल साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के सभी पैसेंजर को हादसे वाली जगह से बस में बैठा कर कानपुर लाया गया है।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। मौके पर बचाव एवं राहत कार्य की टीम पहुंची हुई है। ट्रेन हादसे को देखते हुए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

  • प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353

  • कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015

  • मिर्जापुर 054422200097

  • इटावा 7525001249

  • टुंडला 7392959702

  • अहमदाबाद 07922113977

  • बनारस सिटी 8303994411

  • गोरखपुर 0551-2208088

  • वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी : 0510 2440787, 0510 2440790

  • ललितपुर 07897992404

  • बांदा 05192227543

कानपुर के पास ट्रेन हादसे के बाद से इस रूट की कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही कुछ ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है। रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि  6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 3 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।

हादसे के चलते रद्द की गई ट्रेनें

(1) 01823/01824 (वी झाँसी-लखनऊ) JCO 17.08.24
(2) 11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.24
(3) 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.24
(4) 01814/01813 (कानपुर-वी झाँसी) JCO 17.08.24
(5) 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.24
(6) 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) JCO 17.08.24

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट

(1) 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झाँसी) JCO 16.08.24 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.

(2) 22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.

(3) 20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.24 कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.

रेल मंत्री का आया बयान

कानपुर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन देर रात 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराकर पटरी से उतर गया। ट्रेन में तेज झटके के निशान देखे गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस इस पर काम कर रही है। ट्रेन में सवार यात्रियों या रेलवे के कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। यात्रियों के लिए अहमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है।

कानपुर से अनामिका की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कानपुर में रेल हादसे के चलते कई ट्रेनें रद्द, कई का बदला गया रूट, देखें पूरी लिस्ट