A
Hindi News उत्तर प्रदेश बाहुबली मुख्तार अंसारी को बेनामी संपत्ति कानून के तहत नोटिस, इनकम टैक्स विभाग ने जारी किया

बाहुबली मुख्तार अंसारी को बेनामी संपत्ति कानून के तहत नोटिस, इनकम टैक्स विभाग ने जारी किया

127 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति के मामले में मुख्तार अंसारी को दिया गया यह पहला नोटिस है। इस नोटिस में गाजीपुर में 12 करोड़ रुपए मूल्य की प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी मांगी गई है।

मुख्तार अंसारी- India TV Hindi Image Source : फाइल मुख्तार अंसारी

लखनऊ: इनकम टैक्स विभाग की बेनामी यूनिट लखनऊ शाखा ने कुख्यात बाहुबली मुख्तार अंसारी को बेनामी संपत्ति कानून के तहत नोटिस जारी किया है। बेनामी संपत्ति यूनिट ने यह नोटिस बांदा जेल प्रशासन के जरिए मुख्तार अंसारी को दिया है। 127 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति के मामले में मुख्तार अंसारी को दिया गया यह पहला नोटिस है। इस नोटिस में गाजीपुर में 12 करोड़ रुपए मूल्य की प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी मांगी गई है।

मुख्तार अंसारी को दिए गए नोटिस में इनकम टैक्स विभाग ने कहा है कि गाजीपुर की यह जमीन गणेश दत्त मिश्रा नाम के शख्स ने खरीदी थी। बताया गया था कि यह जमीन एक करोड़ 29 लाख रुपए में खरीदी गई थी। लेकिन इनकम टैक्स विभाग को जांच के दौरान पता चला है कि गणेश दत्त मिश्रा की वार्षिक आमदनी बेहद कम है और वह इतनी रकम अदा नहीं कर सकता। इसके साथ ही गणेश दत्त मिश्रा ने इसे खरीदने के लिए जिस कंपनी से लोन लिया है

उस कंपनी में मुख्तार अंसारी के परिवार के लोग बतौर निदेशक और शेयर होल्डर शामिल हैं। इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस में कहा है कि जांच के दौरान यह भी पता चला है कि गणेश दत्त की कंपनी में मोहम्मद सुहेब मुजाहिद भी 1 शेयर होल्डर डायरेक्टर है। इनकम टैक्स विभाग का कहना है कि सुबह को फर्जी एंबुलेंस मामले में मुख्तार अंसारी के साथ चार्जशीट किया गया है यानी वह कंपनी भी किसी ना किसी तौर पर मुख्तार अंसारी से जुड़ी हुई है।

इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक इन कंपनियों में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी भी किसी ना किसी तौर पर जुड़ी हुई हैं जिससे यह पता चलता है कि यह बेनाम प्रॉपर्टी किसी ना किसी रूप में मुख्तार अंसारी की ही है। ध्यान रहे कि अफशा अंसारी पर उत्तर प्रदेश प्रशासन ने इनाम घोषित किया हुआ है और वह फिलहाल फरार बताई गई हैं।

इनकम टैक्स विभाग ने मुख्तार अंसारी से इस नोटिस के जरिए अनेक सवाल पूछे हैं जिनमें मुख्य रूप से जिन पैसों से यह प्रॉपर्टी खरीदी गई उन पैसों का स्रोत क्या था,  इस बाबत जानकारी मांगी गई है। साथ ही गणेश दत्त मिश्रा से भी उनके संबंधों की बाबत जानकारी मांगी गई है। मुख्तार अंसारी को इसी सप्ताह आयकर विभाग के नोटिस का जवाब देना है। इसके बाद आयकर विभाग यदि जवाब से संतुष्ट नहीं होता है तो वह बाकायदा गाजे-बाजे के साथ मुनादी कराकर गाजीपुर की इस प्रॉपर्टी को जब्त करेगा और उसके बाद कोर्ट में मुख्तार अंसारी से पूछताछ के लिए याचिका दायर कर पूछताछ की इजाजत मांगेगा। यानी आने वाले दिन अब मुख्तार अंसारी पर भारी पड़ सकते हैं क्योंकि कुल 23 प्रॉपर्टी की बाबत आयकर विभाग को पूछताछ करनी है।