A
Hindi News उत्तर प्रदेश 'हाथरस की दुखद घटना का जिम्मेदार कौन है?' प्रियंका गांधी ने हादसे पर उठाए सवाल

'हाथरस की दुखद घटना का जिम्मेदार कौन है?' प्रियंका गांधी ने हादसे पर उठाए सवाल

प्रियंका गांंधी का कहना है कि लापरवाहियों की इतनी लंबी लिस्ट है लेकिन किसी की कोई जवाबदेही नहीं। हाथरस में जो दुखद घटना घटी, उसका जिम्मेदार कौन है?

Priyanka Gandhi, Congress- India TV Hindi Image Source : FILE प्रियंका गांधी, कांग्रेस नेता

Hathras Stampede: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हाथरस की घटना पर सवाल उठाते हुए कहा है कि लापरवाहियों की इतनी लंबी लिस्ट है लेकिन किसी की कोई जवाबदेही नहीं। हाथरस में जो दुखद घटना घटनी, उसका जिम्मेदार कौन है? प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में यह बात कही। 

भीड़ मैनेजमेंट का इंतजाम नहीं-प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'अनुमति से तीन गुना ज्यादा भीड़, मौके पर प्रशासन नहीं, भीड़ मैनेजमेंट का इंतजाम नहीं, भीषण गर्मी से ​बचने का कोई उपाय नहीं, कोई मेडिकल टीम नहीं, घटना के बाद एंबुलेंस नहीं, मदद के लिए फोर्स नहीं, अस्पताल में डॉक्टर और सुविधाएं नहीं... लापरवाहियों की इतनी लंबी लिस्ट लेकिन किसी की कोई जवाबदेही नहीं। हाथरस में जो दुखद घटना घटी, उसका जिम्मेदार कौन है? 

सरकार ऐसे हादसों को रोकने की योजना बनाए-प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'कभी पुल गिरने से, कभी ट्रेन एक्सीडेंट से, कभी भगदड़ से सैकड़ों मौतें होती हैं। लीपापोती करने की बजाए सरकार का दायित्व होता है कि कार्रवाई करे और ऐसे हादसों को रोकने की योजना तैयार करे। मगर जवाबदेही तय होती नहीं है और ऐसे हादसे होते रहते हैं। यह बहुत दुखद स्थिति है।'

हादसे की न्यायिक जांच होगी

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में एक सत्संग के बाद हुई भगदड़ की घटना में साजिश की आशंका जाहिर करते हुए इसकी न्यायिक जांच कराने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने हाथरस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सिकन्दराराऊ में मंगलवार को विश्वहरि ‘भोले बाबा’ के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के मामले की हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में न्यायिक जांच करायी जाएगी उन्होंने घटना में साजिश की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘‘यह हादसा था या कोई साजिश और अगर साजिश थी तो इसमें किसका हाथ है, इन सभी पहलुओं को जानने के लिए हम न्यायिक जांच भी कराएंगे जो हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में की जाएगी।’’