A
Hindi News उत्तर प्रदेश शिव मंदिर में शादी की चल रही थीं रस्में, फेरे से पहले दूल्हा को लूट दुल्हन हुई फरार

शिव मंदिर में शादी की चल रही थीं रस्में, फेरे से पहले दूल्हा को लूट दुल्हन हुई फरार

गोरखपुर में एक दुल्हन शादी समारोह के बीच फेरे लेने से पहले फरार हो गई। दुल्हन के साथ ही उसकी मां भी गायब हो गई।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के खजनी थानाक्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक दुल्हन शादी समारोह के बीच फेरे लेने से पहले ही अपने साथ नकदी, कपड़े और गहनों को लेकर फरार हो गई। यह घटना खजनी थाना क्षेत्र के भरोहिया गांव स्थित शिव मंदिर में शनिवार को शादी की रस्मों के दौरान हुई। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

जानकारी के मुताबिक, सीतापुर जिले के गोविंदपुर गांव के रहने वाले किसान कमलेश कुमार (40) ने अपनी पहली पत्नी के निधन के बाद दूसरी शादी करने का मन बनाया। इसके लिए उन्होंने एक मध्यस्थ पर भरोसा करके शादी की व्यवस्था करने के लिए 30,000 रुपये पेशगी के तौर पर दिए। कमलेश अपने परिजनों के साथ 3 जनवरी को विवाह समारोह के लिए गोरखपुर पहुंचे। दुल्हन अपनी मां के साथ समारोह स्थल पर पहुंची। 

कमलेश ने शादी के खर्च के अलावा दुल्हन को साड़ियां, सौंदर्य उत्पाद और गहने भी उपहार में दिए। जैसे ही शादी की रस्में शुरू हुईं, दुल्हन ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। कमलेश ने संवाददाताओं को बताया कि दुल्हन के साथ ही उसकी मां भी गायब हो गई, जिससे कमलेश और उसके परिवार के लोग  स्तब्ध रह गए।

कीमती सामान भी गायब

कमलेश ने बताया कि दुल्हन और उसकी मां के साथ ही उसकी शादी का कीमती सामान भी गायब हो गया। इनमें नकदी, कपड़े और गहने शामिल थे। कमलेश ने इस धोखाधड़ी पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, "मैं सिर्फ अपना परिवार फिर से बनाना चाहता था, लेकिन सब कुछ खो दिया।"

दर्ज नहीं कराई शिकायत

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) जितेंद्र कुमार ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि खजनी थाने को अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है तो पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे। (भाषा इनपुट)

ये भी पढ़ें-

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए, एक हेड कांस्टेबल शहीद

तुकबंदी में माहिर, शौक भी खूब, कर चुकी हैं ये नौकरियां; ममता बनर्जी के बारे में नहीं जानते होंगे ये बातें