लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। लिस्ट में 34 सांसदों के टिकट को काट दिया गया है 34 नए चेहरों को जगह दी गई है। इस बीच गोरखपुर से रवि किशन को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इस बीच रवि किशन ने गोरखपुर से दोबारा लोकसभा का टिकट दिए जाने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं दिल से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देना चाहता हूं कि पार्टी ने मुझे दोबारा लोकसभा का टिकट गोरखपुर से दिया।
रवि किशन फिर गोरखपुर से लड़ेंगे चुनाव
रवि किशन ने कहा कि काशी की लोकसभा सीट के बाद गोरखपुर की सीट दूसरी सबसे अधिक अहम सीट है। मैं पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं का धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं इस भरोसे को हमेशा कायम रखूंगा। भाजपा गोरखपुर सीट पर फिर से जीत दर्ज करेगी और इसी के साथ हम 400 से अधिक लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास रचेंगे। बता दें कि रवि किशन भोजपुरी, हिंदी, तमिल, तेलगू समेत कई अन्य कई फिल्मों के नामी अभिनेता हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पहले इसी सीट से लोकसभा सांसद हुआ करते थे। लेकिन साल 2017 में जब वो राज्य के मुख्यमंत्री बनें तब इस सीट से लोकसभा चुनाव के लिए रवि किशन को टिकट दिया गया था।
किस वर्ग के कितने लोगों को मिला टिकट
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में रवि किशन ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रामभुआल निषाद को 3 लाख वोटों से हरा दिया था। बता दें कि पहली लिस्ट मे 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। बीते दिनों केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक की गई थी। बता दें कि इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी समेत 34 केंद्रीय मंत्री शामिल थे। बता दें कि अमित शाह गांधी नगर और राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इस पूरी लिस्ट में 28 महिलाओं, 47 युवाओं, 27 शिड्यूल कास्ट, 18 शिड्यूल ट्राइब, 57 ओबीसी उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।