संभलः उत्तर प्रदेश के संभल में देश का मशहूर मेला गणेश चौथ लगा हुआ है। मेले में झूला झूलने आई युवतियों के साथ मार-पीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवतियों के साथ झूला संचालक बाउंसरों ने जमकर मारपीट की। मेला ग्राउंड में लड़कियों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
झूला संचालक के बाउंसरों ने की मारपीट
मेले में मारपीट गणेश चौथ मेले की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रहा है। जानकारी के अनुसार, गणेश चौथ चंदौसी मेले में यहां कई तरह के झूले लगाए है। सुरक्षा की दृष्टि से मेले में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बावजूद मेले में मेला झूला झूलने परिवार के साथ पहुंची देर-रात कुछ युवतियों के साथ झूला संचालक के बाउंसरों ने जमकर मारपीट की की।
गणेश चौथ मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
मामले का वीडियो वायरल हुआ तब मेले की प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए जाने लगे। वायरल वीडियो के संबंध में बताया जाता है कि झूला झूलने पहुंची युवतियों से कुछ कहासुनी हो गई जिसके बाद झूला संचालकों के बाउंसरों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी। बड़ा सवाल यह है कि अगर कोई विवाद था तो वहां कानून व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स तैनात कहां थी। पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि वीडियो वायरल होने की सूचना के बाद पुलिस पहुंची लेकिन वहां कोई नहीं मिला। अभी तक कोई शिकायत भी प्राप्त नही हुई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- रोहित व्यास