A
Hindi News उत्तर प्रदेश गाजियाबाद में एलएलबी की छात्रा ने 8वीं मंजिल कूदकर दी जान, पुलिस ने बताई पूरी कहानी

गाजियाबाद में एलएलबी की छात्रा ने 8वीं मंजिल कूदकर दी जान, पुलिस ने बताई पूरी कहानी

कानून की छात्रा अपने माता-पिता के साथ एक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में रहती थी। पिता एमटीएनएल से रिटायर हैं और एक छोटा भाई है जो पढ़ाई कर रहा है। सोमवार को उसने अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई।

छात्रा का परिवार...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO छात्रा का परिवार ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के आठ मंजिले टावर में रहता है।

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को एलएलबी की 20 वर्षीय एक छात्रा ने आठवीं मंजिल स्थित अपने अपार्टमेंट से कूद कर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने छात्रा के परिवार के हवाले से बताया कि दिल्ली के एक कॉलेज में कानून की पढ़ाई कर रही छात्रा का मानसिक स्वास्थ्य संबंधी इलाज चल रहा था। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई कर रही खुशी घर से टहलने की बात कहकर निकली थी, उसके बाद वह अपार्टमेंट की छत पर चली गई। ऊपर जाकर उसने छलांग लगा दी।

माता-पिता के साथ ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में रहती थी छात्रा

साहिबाबाद के ACP रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि ‘‘कानून की छात्रा अपने माता-पिता के साथ एक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में रहती थी। पिता एमटीएनएल से रिटायर हैं और एक छोटा भाई है जो पढ़ाई कर रहा है। सोमवार को उसने अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई।’’ उपाध्याय ने बताया, ‘‘उसके माता-पिता ने पुलिस को बताया कि वह करीब डेढ़ साल से डिप्रेशन में थी। वह अपने इलाज के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और स्नायु विज्ञान संस्थान से परामर्श ले रही थी।’’

सिक्योरिटी गार्डों से मिली गिरने की सूचना

परिवार ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के आठ मंजिले टावर में रहता है। खुशी रात में खाना खाने के बाद टहलने की बात कहकर बाहर गई थी। बाहर से लौटी तो फिर छत पर जाने की बात कहकर इसी  टावर की टेरिस पर चली गई। कुछ देर बाद सुरक्षा गार्डों ने उसके छत से गिरने की सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो सोसायटी के काफी लोग जमा हो गए थे। किसी ने एंबुलेंस को कॉल कर दिया। एंबुलेंस से खुशी को मोहन नगर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने छात्रा के इलाज से संबंधित दस्तावेज मांगे ताकि यह सत्यापित किया जा सके कि क्या वह वास्तव में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी। अधिकारी ने बताया कि माता-पिता ने परामर्श के सबूत संतोषजनक ढंग से प्रस्तुत किए। पुलिस ने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

खुद से शादी रचाकर फेमस हुई थी इन्फ्लुएंसर, अब किया सुसाइड, बिल्डिंग से कूदकर दी जान

नहीं थम रहे स्टूडेंट सुसाइड के मामले, IIM अहमदाबाद के छात्र ने हॉस्टल में लगाया मौत को गले