A
Hindi News उत्तर प्रदेश VIDEO: गाजियाबाद के फायर संयंत्र बनाने की फैक्ट्री में बड़ा हादसा, सिलेंडर फटने से 2 मजदूरों की मौत

VIDEO: गाजियाबाद के फायर संयंत्र बनाने की फैक्ट्री में बड़ा हादसा, सिलेंडर फटने से 2 मजदूरों की मौत

गाजियाबाद में एक फायर संयंत्र बनाने की फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। सिलेंडर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। सिलेंडर रिफिल और बॉटलिंग करने वाले स्थान पर सिलेंडर फट गया।

फायर संयंत्र बनाने की फैक्ट्री में ब्लास्ट- India TV Hindi फायर संयंत्र बनाने की फैक्ट्री में ब्लास्ट

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भीषण हादसा हो गया। जिले के ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार शाम फायर संयंत्र बनाने की फैक्ट्री में हादसा हो गया। सिलेंडर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कल्पतरु फैक्ट्री में हादसा

एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर-1 में कल्पतरु फैक्ट्री है, जो फायर संयंत्र बनाती है। शाम 4 बजकर 20 मिनट पर सूचना आई कि यहां हादसा हो गया है। इसके तुरंत ट्रोनिका सिटी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। यहां सिलेंडर रिफिल और बॉटलिंग करने वाले स्थान पर सिलेंडर फट गया था। 

फैक्ट्री मालिक से हुई पूछताछ

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में यहां काम कर रहे दो मजदूर अमजद और अरमान की मौत हो गई। दोनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फैक्ट्री मालिक प्रदीप जैन हैं उनसे भी पुलिस ने बातचीत की है। इस मामले में मृतकों के परिजनों की ओर से अभी कोई शिकायत नहीं दी गई है।
- जुबैर अख्तर की रिपोर्ट