A
Hindi News उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर में 5 साल के मासूम की हत्या, घर से 100 मीटर दूर खंडहर में मिला शव

सुल्तानपुर में 5 साल के मासूम की हत्या, घर से 100 मीटर दूर खंडहर में मिला शव

यूपी के सुल्तानपुर में एक मासूम बच्चे का शव घर के पास खंडहर में मिला है। परिजनों का आरोप है कि बच्चे की हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

सुल्तानपुर: सुल्तानपुर में पांच वर्षीय मासूम का शव घर से 100 मीटर दूर खंडहर में मिलने से हड़कंप मच गया। गला रेतकर उसकी हत्या की गई। मृतक मासूम बुधवार दोपहर से लापता था। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच करते हुए शव को कब्जे में लिया है। घटना गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के सोनवातारा गांव की है।

बुधवार से लापता था बच्चा

जानकारी के अनुसार, गोसाईंगंज के सोनवातारा निवासी अरविंद का पांच वर्षीय पुत्र अखिल बुधवार दोपहर 12 बजे घर से लापता हो गया। कुछ देर तक जब बच्चा नजर नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। गुरुवार सुबह घर से सौ मीटर की दूरी पर स्थित श्याम लाल के खंडहर नुमा मकान में उसकी डेड बॉडी पाई गई। बच्चे के गले पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। 

पुलिस कर रही है मामले की जांच

स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुटी हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर गोसाईंगंज पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। बताया जा रहा है मृतक मासूम कक्षा एक का छात्र था, उसके पिता परदेस में प्राइवेट नौकरी करता है। उधर सीओ जयसिंहपुर रमेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। 

एक संदिग्ध हिरासत में

एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि सौ मीटर दूर पर शव मिला है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर रखा था, एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हत्या किसने की यह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। परिजनों के शक के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया है। समाचार लिखने तक संदिग्ध ने अपना गुनाह कबूल नहीं किया था। 

रिपोर्ट-जागृति श्रीवास्तव, सुल्तानपुर