उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गेरुआ चोला पहन कर ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है। ग्रामीणों को ठगी का शक होने पर गेरुआ वस्त्र पहने युवकों की जमकर लात-घूसों से पिटाई कर दी गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बाबा के भेष में घूम रहे आधा दर्जन युवक
पुलिस ने बताया कि लखनऊ के गोसाईगंज के सराई महुरा गांव में बाबा के भेष में घूम रहे आधा दर्जन युवकों को बंधक बनाकर पीटा गया है। ग्रामीणों को पहले पता चला की आरोपी सपेरे हैं, लेकिन बाबा के भेष में लोगों को ठगने का काम करते थे। बाबा के भेष में घूम रहे सभी आरोपी हिन्दू हैं। ये सभी मेरठ के रहने वाले हैं।
लात-घूंसों और चप्पल से पीटा
गांव में ठगी के शक में गुस्साए ग्रामीणों ने सभी की जमकर पिटाई की है। गुस्साए लोगों ने गेरुआ वस्त्र पहने युवकों की लात-घूंसों और चप्पल से पीटा है। गेरुए वस्त्र पहने सभी युवक हाथ जोड़कर ग्रामीणों से माफी मांगते हुए भी दिख रहे हैं। गेरुआ पहने युवकों को गुस्साए ग्रामीणों से बचा कर पुलिस थाने ले आई। गेरुए कपड़े पहने फर्जी बाबाओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों के सवालों के सही से नहीं दे पाए जवाब
ग्रामीणों ने बताया कि ये सभी युवक गांव में गेरुए वस्त्र पहन कर घूम रहे थे। जब इनसे पूछताछ की गई तो ये सही से किसी सवालों के जवाब नहीं दे पा रहे थे। इसी के बाद ग्रामीणों को शक हो गया कि ये गांव में ठगी करने के उद्देश्य से आए हुए हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने इनकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस इनको अपने साथ ले गई।