A
Hindi News उत्तर प्रदेश दिल्ली में 30 तो नोएडा में 6 मामले दर्ज, पुलिस और संदिग्ध के बीच मुठभेड़ में आरोपी घायल

दिल्ली में 30 तो नोएडा में 6 मामले दर्ज, पुलिस और संदिग्ध के बीच मुठभेड़ में आरोपी घायल

नोएडा के थाना फेस-1 पुलिस ने मुठभेड़ में एक संदिग्ध शख्स को पकड़ा है, जिसके पास से हथियार के साथ चोरी की बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए।

मुठभेड़ में संदिग्ध घायल- India TV Hindi मुठभेड़ में संदिग्ध घायल

उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेस-1 पुलिस द्वारा चिल्ला बॉर्डर से गंदा नाला मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक संदिग्ध शख्स को पकड़ने के प्रयास में पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार आरोपी शख्स ने भागने की कोशिश की। 

जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो बाइक फिसल गई और आरोपी ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया।

Image Source : IndiaTvचोरी की बाइक बरामद

तीन मोबाइल फोन भी हुए बरामद

घायल आरोपी की पहचान साजिद पुत्र यूनुस, निवासी त्रिलोकपुरी, नई दिल्ली के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक अवैध .315 बोर का तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, चोरी की बाइक (अपाचे) और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए।

पुलिस ने बताया कि बरामद बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 81AJ3678 है, जो थाना फेस-1 क्षेत्र से 30 अगस्त 2024 को चोरी की गई थी। इसके अलावा बरामद मोबाइल फोन दिल्ली के विभिन्न स्थानों से छीने गए थे।

Image Source : IndiaTvआरोपी के पास से हथियार बरामद

आरोपी को अस्पताल में कराया गया भर्ती 

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी साजिद के खिलाफ दिल्ली में लगभग 30 और गौतमबुद्ध नगर में 6 अपराध पंजीकृत हैं। 2020 में भी उसे थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा मुठभेड़ में पकड़ा गया था। घायल आरोपी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी और अन्य संबंधित मामलों की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- 

टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन के स्टेटस और खाने तक, भारतीय रेलवे के सुपर ऐप से होंगे काम, जानें कब होगा लॉन्च

'हमारे राजनयिकों को डराने की कोशिशें भयावह', कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले पर पहली बार बोले PM मोदी