A
Hindi News उत्तर प्रदेश नोएडा में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, झाड़ियों के बीच से दूसरा फरार

नोएडा में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, झाड़ियों के बीच से दूसरा फरार

उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना सेक्टर 126 पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाशों में से एक यशवंत घायल हुआ और गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा बदमाश झाड़ियों में भाग गया।

Sector 126 police, robbery, gunfight, injured robber, stolen mobile- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

गौतम बुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश में नोएडा की थाना सेक्टर 126 पुलिस और लुटेरे अभियुक्तों के बीच शनिवार को एक मुठभेड़ हुई। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं एक अन्य बदमाश झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गया। बता दें कि पहले बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की थी, लेकिन पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को काबू में कर लिया। घायल हुए बदमाश की पहचान मथुरा निवासी यशवंत के रूप में हुई है।

चेकिंग के दौरान की थी भागने की कोशिश

रिपोर्ट के मुताबिक, थाना सेक्टर 126 पुलिस टीम द्वारा गंदा नाला के पास बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका, लेकिन जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, बदमाशों ने पुलिस के सामने से बैरियर को बचाकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया और कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल कीचड़ और फिसलन के कारण गिर गई। बदमाशों ने खुद को घिरा हुआ देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश को गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया।

लूट का मोबाइल और हथियार बरामद

मुठभेड़ के दौरान दूसरा बदमाश झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस टीम ने घायल बदमाश को पकड़ लिया जिसकी पहचान यशवंत पुत्र बलबीर निवासी ग्राम नंगला सपेरा, राधा कुंड, थाना गोवर्धन, जिला मथुरा, उम्र लगभग 22 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक लूट का मोबाइल, एक .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट वाली पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की। अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने और उसके दूसरे साथी ने 19 दिसंबर 2024 को इसी बाइक से सेक्टर 94 के पास एक व्यक्ति से मोबाइल छीन लिया था।

फरार बदमाश की तलाश जारी

घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि उसके साथी की तलाश में पुलिस टीम कांबिंग अभियान चला रही है। पुलिस इस मामले में और अधिक जानकारी प्राप्त कर रही है और अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जांच भी की जा रही है।