A
Hindi News उत्तर प्रदेश नोएडा में पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच एनकाउंटर, अपराधियों के पैर में लगी गोली

नोएडा में पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच एनकाउंटर, अपराधियों के पैर में लगी गोली

नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में पुलिस ने जब मोटर साइकल सवार 02 लोगों को रुकने का इशारा किया तो वह भाग निकले और पीछा कर रही पुलिस पर फायरिंग भी की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी है।

पुलिस ने दो इनामी अपराधियों को पकड़ा।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पुलिस ने दो इनामी अपराधियों को पकड़ा।

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में रविवार की रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, रविवार 17 नवंबर की रात सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में दादरी रोड शशि चौक कट पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने शशि चौक की तरफ से आते हुए मोटर साइकल सवार 02 व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। हालांकि, मोटर साइकल सवार नहीं रुके। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर के दोनों को पकड़ा है।

अपराधियों ने की फायरिंग

मोटर साइकल सवार बदमाश पुलिस के इशारे पर रुकने के बजाय अगाहपुर सेक्टर 49 की तरफ भागने लगे। शक होने पर पुलिस बल द्वारा दोनों का पीछा किया गया। इस दौरान बदमाश सेक्टर 42 के जंगल में घुस गये और पीछे से आ रही पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की। इसके बाद पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई। पुलिस की ओर से किए गए फायर में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी जिससे वह घायल हो गये।

आरोपियों की हुई पहचान

नोएडा पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में घायल हुए आरोपियों की पहचान भी हो गई है। एक आरोपी का नाम नूरजमाल शेख है जो कि वर्धमान, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वह हरियाणा के गुरुग्राम में डीएलएफ फेज वन क्षेत्र में रहता है। वहीं, दूसरे आरोपी की पहचान राजकुमार विश्वास के रूप में हुई है जो कि मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वह भी हरियाणा के गुरुग्राम में डीएलएफ फेज वन में रहता है।

हथियार, गहने और कैश बरामद

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने जानकारी दी है कि सेक्टर 39  में मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित है। घायल बदमाशों के पास से 02 तंमचे .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस, करीब 80 लाख रुपये की ज्वैलरी व एक लाख 35 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक, अभियुक्तों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तों के पूर्ण आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी के बारे में पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- रिश्तों का कत्ल! देवर ने की मां-बेटी की गला दबाकर हत्या, पसरा मातम

यूपी: केशव मौर्य ने CM योगी को बताया संत, अखिलेश पर बोला हमला, कहा- साइकिल का हैंडल पकड़कर सैफई लौट जाएं