A
Hindi News उत्तर प्रदेश संभल की मस्जिदों-मदरसों और घरों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई, डीएम-एसपी ने सुबह 5 बजे की छापेमारी

संभल की मस्जिदों-मदरसों और घरों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई, डीएम-एसपी ने सुबह 5 बजे की छापेमारी

संभल के संभल सदर क्षेत्र के नखासा और दीपासराय इलाकों में बिजली चोरी के खिलाफ आज सुबह बड़े पैमाने पर छापेमारी की कार्रवाई हुई। मस्जिद से बिजली चोरी के उपकरण मिले।

संभल में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी होती मिली- India TV Hindi Image Source : INDIA TV संभल में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी होती मिली
संभलः संभल के जिलाधिकारी (डीएम) डॉ राजेन्द्र पेन्सिया और पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने कई इलाकों में शनिवार तड़के छापेमारी की। छापेमारी के दौरान इलाके में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी करते पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार, कई जगहों पर बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी की जा रही थी। बताया जा रहा है कि मस्जिदों से आस-पास के इलाकों में बिजली की सप्लाई की जा रही थी। मामला संभल सदर क्षेत्र के नखासा और दीपासराय का है। 
 
डीएम ने कहा कि करीब 200 घरों में हो रही है बिजली चोरी

डीएम डॉ राजेन्द्र पेन्सिया ने कहा कि बिजली चोरी के खिलाफ ऐसा अभियान चलाएंगे कि एक भी घर में बिजली की चोरी नहीं हो सकेगी। डीएम ने कहा कि करीब 150-200 घरों में बिजली चोरी करते हुए पकड़ी गई है। डीएम ने कहा कि मस्जिद, मदरसे और घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाएगा और उनसे वसूली भी की जाएगी। 

डीएम ने कहा कि आज सुबह पांच बजे में लाउड स्पीकर की जांच करने आए थे। इलाके में देखा कि बड़े पैमाने पर कटिया लगी थी। जांच में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई। डॉ राजेन्द्र पेन्सिया ने बताया कि हमने करीब 150-200 घरों और उसके आस-पास 5-6 मस्जिदों को देखा है। बिजली चोरी पकड़ी गई है।

Image Source : india tvसंभल में डीएम-एसपी की छापेमारी 

बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि हम संभल को पूरी तरह से बिजली चोरी से मुक्त करेंगे। उन्होंने कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने यह भी बताया कि लाउड स्पीकर को लेकर शुक्रवार को एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गई है। 

संभल के कई इलाकों में हुई छापेमारी

प्रशासन को एक मस्जिद से बड़ी मात्रा में बिजली के तार और अन्य उपकरण मिले। इसी से आसपास के इलाके में बिजली चोरी की जा रही थी। प्रशासन को अंदेशा है कि इसी तरह और भी मस्जिदों में बिजली चोरी हो रही है। इससे पहले प्रशासन को बिजली चोरी की सूचना मिली थी। इसके बाद शनिवार तड़के छापेमारी की गई। 

Image Source : india tvसंभल में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी होती मिली

रिपोर्ट- रोहित व्यास, संभल