संभल सांसद बर्क के घर पहुंची बिजली विभाग की टीम, बदल दिया मीटर, जानें अब आगे क्या
संभल के सांसद जियाउर रहमान के घर पर लगे मीटर को बदल दिया गया है। बिजली विभाग की टीम का कहना है कि मीटर की जांच की जाएगी।
संभल के सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर आज मंगलवार को बिजली विभाग की टीम पहुंची। यहां बिजली विभाग ने टीम ने मीटर की जांच की। इसके बाद उनके घर का बिजला का मीटर बदल दिया गया है। दरअसल, मंगलवार को संभल के सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता जियाउर रहमान बर्क के घर बिजली विभाग की टीम पहुंची। यहां सांसद के घर पर 4 किलो वॉट का मीटर लगा हुआ था। उस मीटर को बदलने के लिए बिजली विभाग के 5 से 6 कर्मचारी तकरीबन 150 की संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे। इस दौरान सभी पुलिस वालों के हाथ में हथियार और टियर गैस गन थे। पुलिस टीम का नेतृत्व इलाके की एएसपी और सीईओ कर रहे थे।
200 गज के घर में सिर्फ 4 किलो वॉट का मीटर
बिजली विभाग का कहना है कि वह पहले जब इलाके के सासंद के घर आए थे तो यहां पर उन्हें विरोध झेलना पड़ा था। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूपी पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को साथ लेकर आए हैं। सांसद जियाउर रहमान बर्क का घर तकरीबन 200 गज में बना हुआ है। आगे से दो मंजिल बन रहा है और पीछे की तरफ तकरीबन तीन मंजिल मकान बना हुआ है और इतने बड़े मकान में महज 4 किलो वाट का मीटर लगा हुआ है। मीटर के साथ ही एक बड़ा साइलेंट जनरेटर भी रखा है। बिजली विभाग का कहना है कि सांसद के घर पर लगे मीटर की लैब में जांच कराई जाएगी, जिससे ये साफ हो सके कि सांसद के घर में बिजली चोरी हो रही थी या नहीं।
तीन महीने में 5 करोड़ से ज्यादा का लगा जुर्माना
बता दें कि जिले में पिछले 3 महीनों में बिजली चोरी के मामले में पुलिस ने 1250 एफआईआर दर्ज की है। इसके तहत अबतक बिजली चोरी के मामले में 5 करोड़ 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। संभल में पिछले 2 दिनों में ही 90 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें से 4 मस्जिद और 1 मदरसे से बिजली चोरी पकड़ी गई है। इन 2 दिनों में लगभग 1 करोड़ 75 लाख का जुर्माना लगाया गया है। बीते दिनों संभल की मस्जिदों-मदरसों और घरों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई थी। इसके बाद से बिजली चोरी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। हाल ही में संभल सदर क्षेत्र के नखासा और दीपासराय इलाकों में बिजली चोरी पकड़ी गई थी। इस दौरान मस्जिद से बिजली चोरी के उपकरण मिले थे।
यह भी पढ़ें-
AIIMS भुवनेश्वर में बुजुर्ग मरीज ने की आत्महत्या, पंखे से लटकता मिला शव; जांच में जुटी पुलिस
'वीर सावरकर को भारत रत्न देना चाहिए', उद्धव ठाकरे ने कर दी बड़ी मांग, कांग्रेस पर भी भड़के