प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वारणसी में 1000 ड्रोन ने अद्भुत कलाकृतियां बनाई और दिखाया कि पिछले 10 साल में शहर का कितना विकास हुआ है। दशास्वमेघ घाट में तीन दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें शहर की विकास यात्रा को दिखाया जाएगा। इस दौरान घाट के गंगा पार रेत में 1000 ड्रोन हवा में उड़ते नजर आए और बेहद खूबसूरत नजारा बनाया। इस शो में कमल का फूल, गंगा विलास क्रूज और नमो घाट का नजारा दिखाया गया।
ड्रोन शो गंगा आरती के बाध शाम 7.45 पर शुरु हुआ। इस दौरान काशी की संस्कृति को दिखाया गया। आने वाले दिनों में यह भी दिखाया जाएगा कि काशी किस दिशा में आगे बढ़ रहा है और शहर का भविष्य कैसा होगा।
14 मई को नामांकन करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी 14 मई को नामांकन करेंगे। इससे एक दिन पहले वह रोड शो भी करेंगे। वह तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में उनका यह रोड शो बेहद खास होगा। बीजेपी कार्यकर्ता वाराणसी में घर-घर जाकर पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने का निमंत्रण पत्र बांटेंगे। इस दौरान शहर में मिनी भारत की झलक दिखाई देगी। रोड शो मालवीय प्रतिमा से लेकर विश्वनाथ कॉरिडोर तक होगा। इसके लिए 100 पॉइंट तय किए गए हैं। यहां की जिम्मेदारी 11 बीट इंचार्ज को दी गई है।
2014 में पहली बार सांसद बने थे पीएम मोदी
पीएम मोदी पहली बार 2014 में यहां से सांसद बने थे। हालांकि, तब उन्होंने वडोदरा से भी जीत हासिल की थी। हालांकि, वडोदरा छोड़ वह वाराणसी के सांसद बने रहे। 2019 में उन्होंने सिर्फ वाराणसी से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इसके बाद 2024 में भी वह सिर्फ इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
गुजरात में दाहोद लोकसभा क्षेत्र के इस पोलिंग बूथ पर 11 मई को फिर से होगा मतदान, बूथ कैप्चरिंग के लगे थे आरोप
एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलटों ने हड़ताल वापस ली, अब तक 170 उड़ानों को रद्द किया गया