A
Hindi News उत्तर प्रदेश डीएम दिव्या मित्तल को है भूलने की बीमारी, IAS ने बताई अपनी कमी, कहा-मैंने अधिकारियों से क्षमा भी मांगी है

डीएम दिव्या मित्तल को है भूलने की बीमारी, IAS ने बताई अपनी कमी, कहा-मैंने अधिकारियों से क्षमा भी मांगी है

देवरिया की डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि मुझे पता है कि मैं चार बार देखने के बाद भी आपको पहचान नहीं पाउंगी। आपको मुझे हर बार याद दिलाना पड़ेगा।

डीएम दिव्या मित्तल - India TV Hindi Image Source : X@DMDEORIA डीएम दिव्या मित्तल (फाइल फोटो)

देवरियाः अपने विशेष अंदाज के लिए चर्चित देवरिया की डीएम दिव्या मित्तल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा कि मुझे जल्दी किसी का नाम और शक्ल नहीं याद होता है। उन्होंने कहा कि एक अपनी कमी मैं आप लोगों को बता दूं कि मुझे किसी का नाम और शक्ल याद रखने में बहुत कठिनाई होती है। आप लोगों को क्षमा करते हुए चलना पड़ेगा। यही क्षमा मैंने अधिकारियों से भी मांगी है।

डीएम ने कहा आपको बार-बार याद दिलाना पड़ेगा

डीएम ने कहा कि मुझे पता है कि मैं चार बार देखने के बाद भी आपको ऐसा देखूंगी कि आपको मैं पहचान नहीं पा रही हूं। आपको मुझे हर बार याद दिलाना पड़ेगा। लेकिन धीरे-धीरे इस कमी से मैं पार का लूंगी और अच्छा रिश्ता रहेगा।

डीएम का यह बयान सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल

देवरिया की डीएम का पदभार संभालने के बाद उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी। वहीं पास में मौजूद रहे एडीएम ने जब दिव्या मित्तल को बार-बार धूप का हवाला देकर बैठने की बात कही तो उन्होंने कहा कि 'अरे यार धूप ही तो है, रुको पिघल थोड़ी ही जाएंगे'। डीएम की यह बात सुनकर सारे अधिकारी शांत हो गए लेकिन उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

अभी हाल में ही देवरिया की डीएम बनी हैं दिव्या

बता दें कि अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या और चार अन्य जिलों के डीएम समेत कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था। इनमें दिव्या मित्तल का भी नाम शामिल था। सरकार ने दिव्या मित्तल को देवरिया का नया डीएम बनाया है। इससे पहले वह उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी थीं। उन्होंने अभी हाल में ही अपना पदभार ग्रहण किया है।

रिपोर्ट-विनोद