A
Hindi News उत्तर प्रदेश दिल्ली के अलावा यूपी के स्कूलों को किया गया बंद, वायु प्रदूषण को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला

दिल्ली के अलावा यूपी के स्कूलों को किया गया बंद, वायु प्रदूषण को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला

दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है। इस बीच यूपी के कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इस दौरान ऑनलाइन माध्यम से क्लासेस चलाए जाएंगे।

Delhi and up schools were closed decision was taken keeping in mind air pollution- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO दिल्ली के अलावा यूपी के स्कूलों को किया गया बंद

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में लोगों को प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है। दिल्ली एनसीआर में एक्यूआईर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। इस बीच लोगों स्वास्थ्य को देखते हुए अलग-अलग राज्यों की सरकारों द्वारा कई फैसले लिए जा रहे हैं। दिल्ली में ग्रेप 3 को लागू कर दिया गया है। वहीं इस बीच यूपी में वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने के आदेश दिया गया है। गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा इसे लेकर आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि खराब वायु गुणवत्ता के कारण फिजिकल क्लासेस बंद रहेंगे और ऑनलाइन माध्यम से क्लासेस चलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली में एक्यूआई 450 के पार जा चुका है जो कि बेहद गंभीर श्रेणी को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि जिले में वायु प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान के ऊपर है। 

मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद में स्कूल बंद

इसके अलावा मेरठ में भी 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। मेरठ में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने इस बाबत आदेश जारी किया और अग्रिम आदेशों तक जिले में स्कूलों को बंद रखा जाएगा। बता दें जिलाधिकारी ने ऑनलाइन क्लासेस को सस्पेंड कर दिया है और ऑनलाइन माध्यम से क्लासेस चलाने का आदेश दिया है जिसका सख्ती से पालन किया जाएगा। वहीं हापुड़ के जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी आदेश जारी करते हुए अत्यधिक कोहरे और प्रदूषण के चलते कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया है। 

दिल्ली में भी बंद हुए स्कूल

इसके अलावा गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने इसे लेकर आदेश जारी करते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों को अनिश्चितकालीन तक के लिए बंद कर दिया है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण जिले में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इसी कड़ी में 12वीं तक के स्कूलों को अग्रिम आदेश के आने तक बंद कर दिया गया है। इस दौरान ऑनलाइन माध्यम से क्लासेस चलाई जाएंगी। स्कूलों में ऑफलाइन माध्यम से क्लासेस नहीं चलाई जाएंगी। बता दें कि खराब वाय गुणवत्ता के कारण दिल्ली सरकार ने दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया है। इसी कड़ी में दिल्ली के स्कूलों में भौतिक कक्षाओं को बंद करने को कहा गया है और ऑनलाइन माध्यम से क्लासेस चलाई जाएंगी।