A
Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबाद सीट पर हो गया फैसला-एसटी हसन नहीं लड़ेंगे चुनाव, रुचि वीरा ही होंगी सपा की उम्मीदवार

मुरादाबाद सीट पर हो गया फैसला-एसटी हसन नहीं लड़ेंगे चुनाव, रुचि वीरा ही होंगी सपा की उम्मीदवार

मुरादाबाद सीट को लेकर हो रही खींचतान पर अब फाइनल फैसला आ गया है, इस सीट से रुचि वीरा ही होंगी लोकसभा चुनाव के लिए अधिकृत उम्मीदवार।

ruchi veera and st hasan- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO रुचि वीरा और एसटी हसन

यूपी की 80 सीटों के लिए सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे। चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रही हैं। समाजवादी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारना शुरू कर दिया है। लोकसभा सीट के लिए मुरादाबाद सपा के लिए खास सीट रही है लेकिन इस सीट पर इस बार महासंग्राम देखने को मिला। सपा ने पहले अपने कद्दावर नेता एसटी हसन के नाम की घोषणा की और उन्होंने अपना नामांकन भी भर दिया। इसके बाद सपा ने रुचि वीरा को भी इस सीट से टिकट दे दिया। इस सीट पर सपा उम्मीदवारों को लेकर ही विवाद उभरा लेकिन अब ये फाइनल हो गया है कि अब रुचि वीरा ही इस सीट पर सपा की अधिकृत उम्मीदवार होंगी।

रुचि वीरा के द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पर डीएम मानवेंद्र सिंह का कहना है, "...हमें डॉ. एसटी हसन द्वारा दाखिल किए गए फॉर्म को रद्द कर दिया गया है और एक नया फॉर्म दाखिल किया गया है।" मुरादाबाद लोकसभा सीट से पूर्व में घोषित प्रत्याशी एसटी हसन का टिकट कट गया है और रुचि वीरा को ये टिकट दिया गया है...फिलहाल, वह (रुचि वीरा) अधिकृत उम्मीदवार होंगी...''

वहीं रामपुर लोकसभा सीट से सपा के अधिकृत प्रत्याशी मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी होंगे।