A
Hindi News उत्तर प्रदेश यूपीः दादरी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

यूपीः दादरी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों बदमाशों का सुराग देने वालों को 25-25 हजार रुपये इनाम घोषित किया था। हापुड़ के रहने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने रूपवास बाईपास बाबा ढाबे के पास से गिरफ्तार किया।

गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे दो इनामी बदमाश गिरफ्तार- India TV Hindi Image Source : INDIA TV गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

नोएडाः ग्रेटर नोएडा के दादरी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर पुलिस ने 25–25 हजार रुपये इनाम घोषित किया था। ये आरोपी गिरोह बनाकर लोगों को लूटते थे और घरों में  चोरी भी करते थे। दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये था इनाम घोषित

जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार आरोपियो के खिलाफ 16 जून को दादरी थाने में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी नावेद और इमरान पिलखुआ हापुड के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों बदमाशों का सुराग देने वालों को 25-25 हजार रुपये इनाम घोषित किया था। हापुड़ के रहने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने रूपवास बाईपास बाबा ढाबे के पास से गिरफ्तार किया। 

दोनों बदमाशों पर 7-7 मामले  हैं दर्ज 

पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, नावेद मुहल्ला गढी नई आबादी पिलखुआ हापुड़ का रहने वाला है और उसकी उम्र 28 साल है। नावेद पर गौतमबुद्धनगर जिले के दादरी थाने में कई संगीन धारों में कुल सात मामले दर्ज हैं। वहीं, इमरान मुहल्ला गढी पिलखुआ देहात हापुड का रहने वाला है। उसकी उम्र 23 वर्ष है। इमरान के खिलाफ भी दादरी थाने में कई संगीन धाराओं में कुल सात मामले दर्ज हैं।पुलिस का कहना है कि ये दोनों बदमाश चोरी करने की घटनाओं में लिप्त थे। इनकी गिरफ्तारी के बाद अब इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

 ग्रेटर नोएडा में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश 

 वहीं, ग्रेटर नोएडा की जेवर थाना पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चोरी की छह मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। इन गाड़ियों को हरियाणा, जेवर और दिल्ली की अलग-अलग जगहों से चुराया गया था। सभी गिरफ्तार आरोपियों पर हरियाणा, दिल्ली और गौतमबुद्धनगर में चोरी के कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने गैंग के हरियाणा के पलवल के रहने वाले यशवीर को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ ग्रेटर नोएडा, दिल्ली और हरियाणा में चोरी के पांच मामले दर्ज हैं। उसके पकड़े गए साथी धर्मेंद्र उर्फ लाला, टिंकू भी पलवल के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि गैंग के सदस्य पहले रेकी करते थे और इसके बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी की गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगा देते थे।