उत्तर प्रदेश में पुलिस की कार्यशैली से बदमाशों के पसीने छूट रहे हैं। ताजा मामला बुलंदशहर का है जहां पर मुठभेड़ के दौरान एक इनामी बदमाश पुलिस के सामने रहम की भीख मांगने लगा। पुलिस से जिंदगी की भीख मांगने हुए बदमाश का वीडियो तेज से वायरल हो रहा है। वीडियो में बदमाश यह कहते सुनाई दे रहा है कि साहब अब मुझे माफ कर दो, आगे से गलती नहीं करूंगा। वीडियो में बदमाश रोता हुआ नजर आ रहा है।
गोली लगते ही मांगने लगा रहम की भीख
मिली जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर जिले में खुर्जा पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश सचिन से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। चैकिंग के दौरान सचिन ने SOG टीम पर फायरिंग की। पुलिस की जबाबी कार्रवाई में सचिन नाम के बदमाश के पैर में गोली लग गई। जब सचिन को लगा कि उसे एनकाउंटर में उसे मार डालेगी तो वह रोने और गिड़गिड़ाने लगा। वह बार-बार कहने लगा साहब गलती हो गई। जान से मत मारो। आगे से गलती नहीं होगी।
रोने-गिड़गिराड़े का वीडियो देखें
बुलंदशहर और नोएडा में दर्ज हैं कई मुकदमें
पुलिस ने घायल बदमाश सचिन को अस्पताल में भर्ती करवाया है। सचिन पर बुलंदशहर और नोएडा में करीब एक दर्जन से अधिक मुकद्दमे दर्ज हैं। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर का, एक जिंदा कारतूस, एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के सीकरी के जंगल में पुलिस और इनामी बदमाश के बीच ये मुठभेड़ हुई।
ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है सचिन
खुर्जा के सीओ वरुण सिंह ने मीडिया को बताया कि सचिन पर ग्रेटर नोएडा में 10 हजार और बुलंदशहर में पुलिस ने 15 हजार रुपये इनाम घोषित किया हुआ था। सचिन ग्रेटर नोएडा के जौनचाना थाना रबूपुरा का रहने वाला है। सीओ ने कहा कि पुलिस एक सूचना के आधार समसपुर पुल के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी खुर्जा की तरफ से बाइक सवार सचिन आता दिखाई दिया। रोकने का इशारा करने पर जब नहीं रुका तो पुलिस ने उसका पीछा किया। तभी उसने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
रिपोर्ट- वरुण शर्मा