A
Hindi News उत्तर प्रदेश पुलिस ने अग्निपथ अभ्यार्थी को फर्जी एनकाउंटर में मारा? आगरा की अदालत ने दिए जांच के आदेश

पुलिस ने अग्निपथ अभ्यार्थी को फर्जी एनकाउंटर में मारा? आगरा की अदालत ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश में आगरा की एक अदालत ने पुलिस को 20 साल के एक युवक की मां के इन आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया है।

आगरा पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर के आरोप- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE आगरा पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर के आरोप

आगरा पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस पर अग्निपथ भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए आगरा आ रहे एक लड़के की फर्जी मुठभेड़ में हत्या के आरोप लगाए गए हैं। उत्तर प्रदेश में आगरा की एक अदालत ने पुलिस को 20 साल के एक युवक की मां के इन आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया है। पीड़ित की मां के वकील भरतेंद्र सिंह ने बताया, “आगरा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने आगरा पुलिस को शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया है। इसने आगरा पुलिस आयुक्त को इस संबंध में एक स्वतंत्र जांच कराने का भी निर्देश दिया है।” 

इस बारे में पूछे जाने पर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) सोनम कुमार ने बताया, ''अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। प्रथम दृष्टया यह फर्जी मुठभेड़ नहीं है। हम इस मामले में कानूनी सलाह लेंगे और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।'' सिंह ने बताया कि मृतक आकाश गुर्जर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के गढ़ौरा का रहने वाला था। 

"आकाश को करीब से गोली मारी गई"
वकील के मुताबिक, वह अग्निपथ भर्ती की तैयारी कर रहा था और 26 सितंबर 2022 की शाम को, वह अपने भाई विष्णु के साथ रहने के लिए घर से निकला था, जो आगरा में केंद्रीय आयुध डिपो में काम करता है। लेकिन 27 सितंबर को आगरा की इरादतनगर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी कि वह मुठभेड़ में मारा गया है। उन्होंने आरोप लगाया, “पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि आकाश को करीब से गोली मारी गई थी। प्राथमिकी में, पुलिस ने दावा किया कि उसने ट्रैक्टर छोड़ दिया और उन पर गोलीबारी करता हुआ भागने लगा। लेकिन, घटनास्थल की तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि ट्रैक्टर चालक की सीट के दोनों ओर खून लगा हुआ है।” 

पुलिस का दावा- अवैध रेत खनन में शामिल था मृतक
वकील ने कहा कि अदालत का आदेश मृतक की मां ममता देवी की याचिका पर हाल में आया है। ममता देवी ने दावा किया कि उनका बेटा बस से आगरा आ रहा था और जब वह शौचालय जाने के लिए उतरा, तो उसे पुलिसकर्मी ने अगवा कर लिया और गोली मार दी। पुलिस ने दावा किया था कि आकाश अवैध रेत खनन में शामिल था। इस संबंध में आगरा के इरादतनगर थाने में दो प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। 

ये भी पढ़ें-

महाराष्ट्र के ठाणे में बागेश्वर धाम का बनेगा बड़ा मंदिर, आज भूमि पूजन में शामिल हो सकते हैं धीरेन्द्र शासत्री

मर्सिडीज़ में आए अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर, पुलिस के सामने कर दिया सरेंडर