A
Hindi News उत्तर प्रदेश 18 सितंबर को गाजियाबाद में होंगे CM योगी, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले रूट देख लें

18 सितंबर को गाजियाबाद में होंगे CM योगी, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले रूट देख लें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 सितंबर को गाजियाबाद आ रहे हैं। उनके आगमन के कारण कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक फोटो

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 सितंबर को गाजियाबाद के रामलीला ग्राउंड पहुंच रहे हैं। यहां वह रोजगार मेला में पहुंचेंगे और युवाओं को सर्टिफिकेट बाटेंगे। उनके इस कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है और लोगों से अपील की है कि ट्रैफिक समस्या से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का चयन करें।

इन रास्तों से करें यात्रा-

  • पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के ट्रैफिक विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक 18 सितंबर को रामलीला मैदान, घण्टाघर में आयोजित होने वाले रोजगार मेला, टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण तथा ऋण मेला कार्यक्रम के मद्देनजर पुराने जीटी रोड पर यातायात डायवर्जन लागू किया जा रहा है। ये डायवर्जन सुबह 7 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा।
  • जिसमें शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन (नया बस अडडा) से चौधरी मोड़ तक सभी ई-रिक्शा/ऑटो रिक्शा का परिचालन पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगा। सभी प्रकार के भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहनों एवं बसों का आवागमन पुराना जीटी रोड पर पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा। सीमापुरी से आने वाले एवं लाल कुआं से होकर बुलन्दशहर आदि स्थानों को जाने वाले वाहन मोहन नगर से लिंक रोड का प्रयोग कर यूपी गेट होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-9 और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे।
  • इसी कड़ी में कार्यक्रम के दौरान, विजयनगर/लाल कुआं की ओर से आने वाले सभी वाहन, जो हापुड़ तिराहा की ओर जाना चाहते हैं, चौधरी मोड़ से अम्बेडकर रोड होते हुए पुराना बस अड्डा होकर सेठ मुकुन्द लाल चौराहा होते हुए हापुड़ तिराहा की ओर जायेंगे। कार्यक्रम के दौरान शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन (नया बस अड्डा) की ओर से आने वाले सभी वाहन जिन्हें विजयनगर/लाल कुआं की ओर जाना है। ये सभी वाहन हापुड़ तिराहा से पुराना बस अड्डा होते हुए अम्बेडकर रोड से चौधरी मोड़ होते विजयनगर/लाल कुआं की ओर जायेंगे।
  • इस कार्यक्रम में टेबलेट वितरण के समस्त लाभार्थी एवं जन सभा में सम्मिलित होने वाले समस्त अतिथि गण चौधरी मोड़ पर आयेंगे और पहले से निर्धारित किये गये पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल को जायेंगे। इस कार्यक्रम में रोजगार मेला/ऋण मेला में आने वाले समस्त प्रतिभागी चौधरी मोड़ पर आकर पहले से ही तय निर्धारित किये गये पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्क करेंगे एवं रमते राम रोड होकर रामलीला मैदान के जानकी द्वारा एवं हनुमान द्वार से परिसर में प्रवेश करेंगे।