A
Hindi News उत्तर प्रदेश 'नया भारत छेड़ता नहीं, और जो छेड़ता है उसे छोड़ता नहीं', सीएम योगी की पाकिस्तान को चेतावनी

'नया भारत छेड़ता नहीं, और जो छेड़ता है उसे छोड़ता नहीं', सीएम योगी की पाकिस्तान को चेतावनी

सीएम योगी आदित्यनाथ आज लखीमपुर खीरी पहुंचे थे। इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है। अगर कोई भारत को छेड़ता है तो भारत उसे छोड़ेगा भी नहीं।

CM Yogi adityanath warning to Pakistan New India does not provoke and does not spare those who provo- India TV Hindi Image Source : PTI सीएम योगी की पाकिस्तान को चेतावनी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को शनिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। दरअसल सीएम योगी लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी के प्रवाह नियंत्रित करने के कार्य (चैनलाइजेशन) का निरीक्षण और पलिया में जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को अनुदान वितरण करने के बाद एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके बाद पाकिस्तान को उन्होंने चेतावनी भी दी। सीएम योगी ने कहा कि ह नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो उसे छोड़ेगा भी नहीं।

सीएम योगी बोले- ये नया भारत है

सीएम योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत में इस आतंकवादी हमले की निंदा की। सीएम योगी ने कहा, ‘सभ्य समाज में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। भारत सरकार का सुरक्षा, सेवा और सुशासन का मॉडल विकास, गरीब कल्‍याण और सभी की सुरक्षा पर आधारित है लेकिन अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्‍साहस करेगा तो कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति (जीरो टॉलरेंस) के तहत उसे उसी की ही भाषा में जवाब दिया जाएगा।’’ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व की सराहना करते हुए योगी ने कहा, ‘‘यह नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो उसे छोड़ेगा भी नहीं।’’ 

और क्या बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा, ‘‘आज कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के तहत मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश को माफिया, अराजकता और दंगों से मुक्त किया। उत्तर प्रदेश को देश की अग्रणी व्यवस्था में लाकर खड़ा कर दिया।’’ बता दें कि बीते दिनों पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इस मामले पर लगातार भारत सरकार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है, जिसकी गूंज पाकिस्तान तक सुनाई दे रही है। इस कारण पाकिस्तान के नेता बौखलाकर अनाब-शनाप बयान देते दिख रहे हैं।