A
Hindi News उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ के घर के बाहर बम की सूचना, बढ़ाई गई सुरक्षा, मौके पर पहुंचा बम स्क्वॉड

सीएम योगी आदित्यनाथ के घर के बाहर बम की सूचना, बढ़ाई गई सुरक्षा, मौके पर पहुंचा बम स्क्वॉड

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ आवास के बाहर बम मिलने की सूचना मिली है। इस बाबत बम स्क्वॉड को मौके पर बुला लिया गया है। पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री आवास के बाहर व इसके आसपास के इलाकों में छानबीन की जा रही है।

 CM Yogi Adityanath's house bomb threat increased security bomb squad reached the spot- India TV Hindi Image Source : INDIAN TV सीएम योगी आदित्यनाथ के घर के बाहर बम की सूचना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ आवास के बाहर बम मिलने की सूचना मिली है। इस बाबत बम स्क्वॉड को मौके पर बुला लिया गया है। पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री आवास के बाहर व इसके आसपास के इलाकों में छानबीन की जा रही है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली मुख्यालय में फर्जी सूचना दी गई है। बता दें कि बम की सूचना मिलने के बाद से सीएम योगी के आवास के बाहर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

फर्जी है सूचना

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के घर के बाहर बम की सूचना मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह सूचना फर्जी थी। इसके लिए डीसीपी सेंट्रल ने कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम पर बम की सूचना मिली थी। इस बाबत एहतियातन जांच पड़ताल की गई और आसपास के इलाकों में चेकिंग कराई गई। लेकिन इस दौरान हमें कुछ नहीं मिला है। 

जांच के बाद यह पता चला है कि यह सूचना फर्जी थी। हालांकि एहतियात के रूप में अब भी जांच कराई जा रही है। गलत व फर्जी सूचना देने वाले का पता लगाया जा रहा है। मौके पर LIU की टीम पहुंच गई है। साथ ही योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थिति आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।